लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल जाने से राजद में छाई निराशा: स्मिता लकड़ा

Fodder Scam Case: राजद प्रवक्ता स्मिता लकड़ा ने कहा कि लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल जाने की वजह से पूरी पार्टी निराश हो जाती है।;

Update: 2020-11-27 09:46 GMT

Fodder Scam Case: चारा घोटाले से संबंधित दुमका कोषागार मामले में आज लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी गई। इससे पूरी राजद पार्टी में निराशा छा गई है। इस बात की जानकारी राजद प्रवक्ता स्मिता लकड़ा की ओर से शुक्रवार को लालू यादव की बेल याचिका पर सुनवाई टाल दिये जाने के बाद दी गई। स्मिता लकड़ा ने कहा कि जब भी राजद प्रमुख एवं बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की जमानत याचिका टाल दी जाती है, तो पूरी पार्टी निश्चित रूप से निराश हो जाती है। वहीं उन्होंने कहा कि लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि अगली सुनवाई में लालू यादव को जमानत मिल जाएगी। स्मिता लकड़ा ने कहा कि हमें इंतज़ार करना होगा व सच्चे न्याय के लिए देखना होगा। स्मिता लकड़ा ने लालू यादव सभी जेल नियमों व विनियमों का पालन कर रहे हैं।

लालू यादव की सज़ा की अवधि आधी पूरी किए जाने से संबंधित रिकॉर्ड मांगे गये: लालू यादव वकील

इससे पहले लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने रांची हाईकोर्ट में लालू यादव की बेल याचिका पर सुनवाई टाले जाने की सूचना दी। लालू यादव के वकील ने बताया कि जमानत याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 11 दिसंबर है। उन्होंने बताया कि हमें निचली अदालत से लालू यादव सज़ा की अवधि आधी पूरी किए जाने से संबंधित रिकॉर्ड लाने है। उन्होंने बताया कि आगे की दलील से पहले इस सभी रिकॉर्ड को सत्यापित करने का निर्देश दिया गया है। मामले के संबंध में सीबीआई ने भी अपनी ओर से दलील रखी है।



Tags:    

Similar News