Lalu Yadav Viral Audio: लालू यादव ने NDA विधायक को दिया प्रलोभन, सोशल मीडिया पर ये ऑडियो वायरल, आप भी सुनें

पटना में आज बिहार विधानसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा। उससे पहले लालू यादव ने एनडीए विधायक को राजद के पक्ष में वोटिंग करने का प्रलोभन दिया है। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले को लेकर सुशील मोदी व संजय कुमार झा ने लालू यादव पर निशाना साधा है।;

Update: 2020-11-25 06:52 GMT

बिहार में विधानसभा के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। वहीं आज 17वीं विधानसभा के सत्र का तीसरा दिन है। जानकारी के अनुसार पटना स्थित राज्य विधानसभा में आज विधानसभा स्पीकर पद के लिये चुनाव होने जा रहा है। उससे पहले राष्ट्रीय जनता दल 'राजद' प्रमुख लालू यादव का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लालू यादव एनडीए विधायक को विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान राजद के पक्ष में वोटिंग करने का प्रलोभन दे रहे हैं। वहीं एनडीए विधायक लालू यादव के ऑफर को भी अस्वीकार करने का प्रयास कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि पार्टी के हिसाब से ही चलना पड़ेगा। जिस पर लालू यादव एनडीए विधायक से कह रहे हैं। आप कोरोना वायरस का बहाना वगैरा बनाकर विधानसभा स्पीकर पद के लिये होने वाले चुनाव के दौरान अनुपस्थित हो जायें।

वहीं मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद राजद प्रमुख एनडीए नेताओं के निशाने पर आ गये हैं। जदयू नेता संजय कुमार झा और भाजपा नेता सुशील मोदी ने मामले के ऑडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके लालू यादव के खिलाफ हमला बोला है।

सलाखों के पीछे भी लालू यादव का नापाक खेल जारी: संजय कुमार झा

संजय कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि बिहारी जनमानस में यह कहावत आम है कि चोर चोरी से जाए, हेरा फेरी से न जाए! राजनीति और शासन की शुचिता को ताक पर रख कर भ्रष्टाचार के पर्याय बने पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को अदालत ने भले ही सलाखों के पीछे भेज दिया हो, पर उनका नापाक 'खेल' जारी है! जरूर सुनिए और सोचिए।


लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत: सुशील मोदी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम भाजपा नेता सुशील मोदी ने भी सोशल मीडिया पर लालू यादव की बातचीत का ऑडियो जारी किया है। जिस पर सुशील मोदी ने लिखा कि लालू यादव ने अपनी असलियत दिखाई है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव द्वारा एनडीए के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए।

Tags:    

Similar News