लालू यादव ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के खिलाफ जोरदार हमला बोला, जाने पूरा मामला
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव लंबे वक्त बाद बिहार आ रहे हैं। लकिन लालू यादव ने पटना पहुंचने से पहले ही कांग्रेस के खिलाफ हमला बोला है।;
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव (lalu yadav) करीब तीन वर्ष बाद बिहार (Bihar) आ रहे हैं। दिल्ली से पटना (patna) निकलने से पूर्व ही लालू यादव ने कांग्रेस(Congress) के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के खिलाफ जोरदार हमला बोला है। लालू यादव ने कहा कहा कि भक्त चरण दास भकचोनहर दास है। कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस को हारने व बेल जब्त कराने के लिए दे देते? लालू यादव ने आगे कहा कि कांग्रेस से क्या गठबंधन होगा, गठबंधन का क्या मतलब है? लालू यादव के तेवर कांग्रेस को लेकर तेवर काफी तल्ख नजर आए। लालू यादव ने अपने अंदाज में कहा कि भकचोंधर की बात का कोई औचित नहीं है
आपको बता दें, दो दिन पूर्व बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने राष्ट्रीय जनता दल पर बड़ा सियासी हमला बोला था। दास ने कहा था कि राजद का पर्दे के पीछे से भाजपा से मिलीभगत है। अब बिहार में कांग्रेस महागठबंधन में हिस्सेदार नहीं है। अगामी संसदीय चुनाव में कांग्रेस सभी ४० सीटों पर अकेली चुनाव लड़ेगी।
आपको बता दें कि बिहार पूर्व सीएम लालू यादव कीरीब तीन वर्ष के बाद रविवार को बिहार की राजधानी पटना आ रहे हैं। अब उनका स्वास्थ्य अच्छा है। पर लालू यादव के उपचुनाव के दौरान चुनाव प्रचार में जाने पर संशय बरकरार है। इस बात को लेेकर कोई निर्णय उनके बिहार आने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर लिया जाएगा। यदि डॉक्टर की अनुमति दी तो आगे का कार्यक्रम निर्धारित होगा। यदि दोनों विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में लालू यादव ने प्रचार की कमान संभालेंगे तो इसका बड़ा फायदा तेजस्वी यादव के साथ ही पार्टी को भी मिलेगा। लालू यादव के पटना आने का कार्यक्रम पूर्व से ही निर्धारित था। लालू यादव को 22 या 23 अक्टूबर को पटना आना था। इसके अलावा 25 व 27 को क्रमश: कुशेश्वरस्थान और तारापुर पहुंचे का बोर्ड लगाया गया जो अभी भी लगा हुआ है।
लालू यादव यादव 23 दिसम्बर 2017 को बिहार से गये थे। उसके बाद चारा घोटाले में जमानत मिलने के बाद वह इसी साल 30 अप्रैल को जेल से निकले थे। जमानत के बाद से ही वह दिल्ली में बड़ी बेटी मीसा भारती के घर ठहरे हुए थे। उनका इलाज भी चल रहा है। कुछ दिन पहले रामविलास पासवान की बरसी के समय भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि संभव है लालू प्रसाद बरसी में भाग लें। उनकी सेहत में काफी सुधार हुआ है।