जगदानंद सिंह ने ठेलने का काम किया और लालू के घर के सामने धरने पर बैठे तेजप्रताप यादव

बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आई है। एक तो लालू यादव तीन वर्ष बाद बिहार पहुंंचे हैं। तेज प्रताप यादव अपने ही घर के सामने धरे में बैठ गए हैं।;

Update: 2021-10-24 16:34 GMT

बिहार के पूर्व सीएम एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जहां करीब तीन वर्षों बाद बिहार की राजधानी पटना पहुंचे हैं। वहीं जगदानंद (Jagdanand Singh) को आरएसएस नेता होने का आरोप लगाकर लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने ही घर के सामने यानी कि लालू प्रयास यादव के घर के सामने धरने पर बैठ गए हैं। इसके बाद से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) समेत बिहार की सियासत में हलचल मच गई है।

राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा है कि हम धरने पर बैठें हैं और अपने नेता का इंतजार कर रहे हैं। हमें आरएसएस के एजेंटों द्वारा रोका गया। तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्हें केवल अपने पिता से मतलब है। लेकिन राष्ट्रीय जनता दल से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। पटना में अपने पिता एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर के बाहर धरना प्रदर्शन करने के दौरान राजद नेता तेज प्रताप यादव ने ये बातें कही।

वहीं तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब तक हम आपको यानी कि जगदानंद को पार्टी से नहीं निकालेंगे तब तक हमें राष्ट्रीय जनता दल से कोई मतलब नहीं है। वहीं तेज प्रताप यादव ने चेतावनी दी कि आगे हम बहुत बड़ा कदम लेने वाले हैं।

इससे पहले पटना में आने पिता लालू प्रसाद यादव के पटना आगमन पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्हें राजद से कोई लेना देना नहीं है, कोई मतलब नहीं है। आज खुशी का इतना बड़ा मौका था, सब को एक होना था, लेकिन ऐसी परिस्थिति में भी हमें बेइज्जत किया गया। पटना एयरपोर्ट पर हमें जगदानंद सिंह ने ठेलने का काम किया। ये कैसा रवैया है? तुम आरएसएस वाले हो।

Tags:    

Similar News