पटना में कोर्ट जा रहे मुंशी का मर्डर, राजद ने सरकार के खिलाफ उठाए सवाल
बिहार में बदमाशों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड के बाद पटना से अब एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने कोर्ट जा रहे मुंशी की गोली मार कर हत्या कर दी है।;
बिहार में बीते कुछ दिनों से लगातार बदमाशों का तांडव जारी है। हाल के कुछ दिनों में बिहार में अपहरण, लूट, रेप और हत्याओं के मामले में बेहताशा बढ़ोतरी हुई है। पटना के सनसनीखेज रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड को पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई है। वहीं राजधानी पटना में बुधवार को एक और सनसनीखेज हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि पटना में हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस के इकबाल को ताक पर रखते हुए दिनदहाड़े वकील के मुंशी का मर्डर कर दिया है। वारदात को अंजाम ने के बाद बदमाश हाथों में हथियारों को लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
मर्डर की यह वारदात राजधानी पटना के नौबतपुर इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े सामने आई। मारे गए मुंशी की पहचान नौबतपुर स्थित नारायणपुर में रहने वाले बालेश्वर पाठक के तौर पर की गई है। इस मर्डर की सनसनीखेज वारदात से नौबतपुर इलाके में सनसनी कायम हो गई है। जानकारी के अनुसार, मुंशी बालेश्वर पाठक जब कोर्ट जा रहे थे, उसी दौरान बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। बदमाशों की गोली लगने से मुंशी बालेश्वर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राजधानी पटना में हाल के ही दिनों दिनदहाड़े हुई मर्डर की दूसरी वारदात ने पटना पुलिस की पटना पुलिस की चौकसी पर सवाल उठा दिये हैं।
हत्या की वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मामले के संबंध में नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक ने बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि जल्द अपराधियों को पकड़कर मामले के खुलासा कर दिया जाएगा।
राजधानी पटना में दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात पर विपक्षी पार्टी राजद ने भी बिहार पुलिस व सरकार के खिलाफ निशाना साधा है। राजद नेता पुष्पराज यादव उर्फ निक्कू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि राजधानी पटना समेत बिहार में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ कानून व्यवस्था को लेकर सरकार और पुलिस के अपने दावे हैं तो वहीं दूसरी तरफ से बदमाश लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। एक वकील के मुंशी को गोली मार दी है।