बारिश से बचने को पेड़ के नीचे ली थी शरण, अचानक हुए वज्रपात ने 4 बच्चे समेत 5 लोगों की ले ली जान
बिहार के सहरसा जिले में बारिश के दौरान वज्रपात होने की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां अचानक वज्रपात होने की वजह से चार बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।;
बिहार (Bihar) में मानसून बारिश के बीच सहरसा में कुदरत ने कहर बरपा दिया। जानकारी के अनुसार सहरसा (Sarhasa) जिले के बलवाहाट ओपी थाना क्षेत्र के सरोंजा पंचायत में वज्रपात (Lightning) गिरने से 4 बच्चों व एक महिला समेत कुल 5 लोगों की दुखद मौत (Death) हो गई है। हादसे के दौरान मारे गए चारों बच्चे अलग-अलग परिवारों बताए जा रहे हैं। इसके अलावा आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक बुजुर्ग महिला की भी मौत हुई है। यह हादसा उस समय घटा कि जब तेज हवा के साथ मुसलाधार बारिश (torrential rain) (Rain) हो रही थी। इस दौरान भारी बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बच्चों के साथ एक बुजुर्ग महिला ने आसरा लिया। भारी बारिश के दौरान ही पेड़ पर आकाशीय बिजली आ गिरी और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सभी पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस हादसे में आकाशीय बिजली से झुलसने की वजह से एक बच्ची जख्मी हो गई है। जिसका नाम 10 वर्षीय बिमल कुमारी है। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना की वजह से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले की सूचना पर बलवाहाट ओपी थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। यहां पुलिस ने (Police) पूरे मामले की जांच पड़ताल की। साथ ही पुलिस कर्मियों ने मौके से सभी शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने वालों में भोगिया देवी 70 साल, मनीषा कुमारी 12 साल, बादल कुमार 10 वर्ष, संजीता कुमारी 12 वर्ष और 7 वर्षीय सिमल कुमारी शामिल है।