बदमाशों ने राजद नेता को मौत के घाट उतार दिया, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
बिहार के समस्तीपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां राजद नेता कृष्णा राय की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है। जानकारी मिलने पर पुलिस हत्या मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।;
बिहार (Bihar) में समस्तीपुर (Samastipur) जिले के खानपुर थाना इलाके से सनसनीखेज हत्या (Murder) मामला सामने आया है। यहां रेबड़ा पंचायत के रहने वाले एवं स्थानीय राजद नेता कृष्णा राय की बदमाशों ने हत्या (RJD leader Krishna Rai murdered) कर दी है। बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। वहीं शव को खेत में फेंक दिया। शनिवार सुबह खेत में गांव के लोगों ने खेत में उनका शव पड़ा हुआ देखा। इसके बाद पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ। हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और इन लोगों ने खानपुर से शिवाजीनगर जाने वाले मार्ग पर जाम लगाकर यातायात प्रभावित कर दिया।
वहीं, जानकारी मिलने पर मौके पर खानपुर थाने की पुलिस (Khanpur Police Station) पहुंची। तुरंत पुलिस (Police) ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक हत्या के पीछे के वजहों के बारे में पता नहीं चल सका है। गांव के लोगों के अनुसार इस बार स्थानीय राजद नेता की पत्नी (Wife) पंचायत में सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं। बताया गया है कि वो शुक्रवार की रात में दूध लेकर आने के लिए अपने घर से निकले थे। उसके बाद वह अपने घर नहीं लौट सके। ग्रामीणों ने सुबह में उनका शव देखा तो हत्या मामले का खुलासा हुआ।
हत्या की वारदात से गुस्साए लोगों ने रामनगर और रेबड़ा में सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे वहां यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। इस दौरान वहां रास्ता खुलने के इंतजार में वहां वाहन चालक खड़े रहे। वहीं दोपहिया वाहन चालकों ने रास्ता बदल कर अपनी आगे की यात्रा तय की।