Lockdown: सीएम नीतीश ने लोगों से की शादी जैसे आयोजनों को स्थगित करने की अपील, तेजस्वी ने किया पलटवार
बिहार में कोरोना पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश के लोगों से शादी जैसे आयोजनों को स्थिगित करने की अपील की हैं। वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने जोरदार पटलवार किया है।;
बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Corona virus) तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में कोरोना की वजह से रोजाना कई लोगों की मौत हो रही हैं। बिहार सराकार (Government of Bihar) और स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर पूरी तरह से चिंतित हैं। कोरोना पर काबू पाने के लिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन (lockdown in Bihar) भी लागू किया है। वहीं बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कोरोना को लेकर बिहार की जनता से खास अपील (appeal Bihar) की है।
सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोरोना से उत्पन्न अभूतपूर्व संकट की घड़ी में प्रदेशवासियों से आग्रह है कि शादी-विवाह जैसे खुशी के सामाजिक आयोजन, जिनमें कई जगहों के लोग जुटते हैं, को यदि कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। इससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी। यह आपके परिवार और समाज के हित में होगा।
कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें लोग: सीएम
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट के माध्यम से यह भी कहा कि कोरोना महामारी से लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार तत्परता के साथ जरूरी कदम उठा रही है। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जनहित में आज से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने जैसा कठिन निर्णय भी लेना पड़ा है। कृपया गाइडलाइंस का पालन कर कोरोना से मुक्ति के प्रयास में सहयोग करें।
तेजस्वी ने अपने 30 सुझाव को अमल में लाने का सुझाव दिया
नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार के ट्वीट पर रीट्वीट करके तुरंत पलटवार किया है। तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि सर, जो आग्रह आप आज कर रहे है। वही आग्रह मैं नेता प्रतिपक्ष और एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर प्रदेशवासियों से दो सप्ताह पहले कर चुका हूं। आगे तेजस्वी यादव ने लिखा कि अब तो सुषुप्त और स्वप्न अवस्था से बाहर निकल आप जागृत अवस्था में आइए। 3 सप्ताह पूर्व हमने सर्वदलीय बैठक में 30 सुझाव दिए थे। कृपया उन पर अमल किया जाए।