बीजेपी नेता RCP Singh ने बाेला CM Nitish पर हमला- फूलपुर के लोग उन्हें बनाएंगे Fool
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच एक खबर आ रही है कि बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इस बार यूपी की फूलपुर सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं। इस बात पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने नीतीश पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर वे फूलपुर (Phulpur) से चुनाव लड़ते हैं तो वहां के वोटर उन्हें फूल (Fool) बनाकर ही छोड़ेंगे। पढ़ें पूरी खबर...;
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच ये चर्चा चली है कि बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इस बार उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इस बात पर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश पर कटाक्ष किया है। आरसीपी ने कहा कि अगर नीतीश फूलपुर से चुनाव लड़ते हैं तो वहां के वोटर उन्हें फूल (Fool) बनाकर ही छोड़ेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब नीतीश के फूलपुर से चुनाव लड़ने की बात पर आरसीपी सिंह (RCP Singh) से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ऐसा क्या किया है, जो वहां की जनता उन्हें अपना सांसद चुनेगी? अंग्रेजी में एक शब्द होता है फूल और 2024 में फूलपुर की जनता उन्हें फूल ही बनाएगी।" आरसीपी सिंह ने आगे कहा “नीतीश फूलपुर लोकसभा सीट (Phulpur Lok Sabha Seat) से इसलिए चुनाव लड़ना चाहते हैं, क्योंकि वह कुर्मी बाहुल्य इलाका है। जब नीतीश फूलपुर में लोगों से वोट मांगने जाएंगे तो वहां की जनता आरसीपी सिंह के बारे में भी सवाल पूछेगी। आखिर बिहार के मुख्यमंत्री ने यूपी कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी और कुर्मी समाज से ही आने वाले आरसीपी सिंह को तीसरी बार राज्यसभा में क्यों नहीं भेजा?”
Also Read: रामदास अठावले ने नीतीश को दिया एनडीए में आने का ऑफर, सुशील मोदी ने कसा तंज- नाक रकड़ लें...
दूसरी तरफ एक अन्य भाजपा नेता निखिल आनंद (BJP Leader Nikhil Anand) ने भी सीएम नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने की बात पर व्यंग्य किया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश चाहें तो पाकिस्तान से भी चुनाव लड़ सकते हैं। दरअसल बात यह है कि सीएम नीतीश कुमार चुनाव लड़ने से डरते हैं, इसलिए 2005 से वे लगातार मुख्यमंत्री तो बनते आ रहे हैं, पर कभी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा। ऐसा सुनने में आ रहा है कि वे लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की गोद में बैठकर प्रधानमंत्री (PM) बनने का सपना देख रहे हैं। वे लालू की गोद में बैठकर बिहार से चुनाव लड़े या अखिलेश की गोद में बैठकर यूपी के फूलपुर से चुनाव लड़े, बीजेपी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।