Love Affair: कोचिंग करने गई छात्रा का शव बरामद, मां ने प्रेमी पर लगाए आरोप

Love Affair: बिहार के नालंदा (Nalanda) में शनिवार को 17 वर्षीय कॉलेज छात्रा का शव बरामद हुआ है। जो शुक्रवार को कोचिंग जाने के बाद से लापता थी। वहीं मृतिका की मां ने उसके प्रेमी सुरज पर बेटी के अक्कर परेशान करने का आरोप लगाया है।;

Update: 2021-02-06 08:21 GMT

Love Affair: बिहार (Bihar) में बीते कुछ दिनों से बदमाश (Criminal) जमकर उत्पाद मचा रहे हैं और किसी भी जगह आपराधिक वारदातों (Criminal Incidents) को बेहिचक अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि मानों बदमाशों पर पुलिस (Police) का खौफ रहा ही ना हो। अब ताजा मामला बिहार के नालांदा (Nalanda) जिले से सामने आया है। यहां शनिवार की सुबह-सुबह एक 17 वर्षीय कॉलेज छात्रा (College Student) का शव मिलने से सनसनी फैल गई। छात्रा बीते दिन शुक्रवार को कोचिंग जाने के बाद से ही लापता थी। छात्रा का शव बसवन बीघा गांव के पास बरामद हुआ है। जिसकी पहचान बिहार थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव (Alinagar Village) के रहने वाले राज कुमार गुप्ता की 17 वर्षीय पुत्री दीपा कुमारी के तौर पर की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतिका की मां निर्मला देवी ने बताया कि उनकी बेटी दीपा कुमारी शुक्रवार को धनेश्वरघाट के निकट कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए गई थी। लेकिन उनकी बेटी दीपा कुमारी शाम तक घर वापस नहीं लौटी। इसके बाद मां समेत अन्य चिंतित परिजनों ने दीपा कुमारी की अपने स्तर पर काफी खोजबीन की। लेकिन वो दीपा कुमारी को नहीं पा सके। वहीं अगले दिन यानि शनिवार को पुलिस की ओर से फोन कर सूचना दी गई कि उनकी बेटी दीपा कुमारी की लाश बसवन बीघा रेलवे लाइन के निकट बरामद हुई हे। बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा के शव पर जख्म के गहरे निशान मिले हैं।

मृतिका की मां निर्मला देवी ने सूरज नाम के युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनकी बेटी का सुरज से प्रेम प्रसंग चल रहा था और सुरज उनकी बेटी दीपा कुमारी को काफी परेशान करता था। वहीं संबंधित थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नालंदा अस्पताल भेज दिया है। साथ ही संबंधित थाना पुलिस ने पूरे मामले में जुट गई है।

Tags:    

Similar News