प्रेमी और प्रेमिका अपने-अपने घरों में फंदे पर लटके, पति दिल्ली में करता रह गया काम
बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के बीच एक बड़ी घटना घट गई है। जहां किसी विवाद के चलते प्रेमी और शादीशुदा प्रेमिका ने अपने-अपने घरों में फांसी के फंदे पर लटकर जान दे दी।;
बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) जिले के मनिहारी थाना (Manihari Police Station) क्षेत्र में प्रेमी और प्रेमिका (Lover and girlfriend) ने दिल दहलाने वाला कदम उठा लिया। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और दोनों ने ही अपने-अपने घरों में फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। वहीं बता दें कि मरने वाले प्रेमिका शादी शुदा है। जिसका पड़ोसी के युवक से प्रेम प्रसंग था। परिवार को इसका पता सोमवार की सुबह को दोनों के फंदों पर झुलने पर लगा। घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के बौलया पंचायत की है, दोनों (प्रेमी युगल) 'Loving couple' इसी गांव के निवासी थे। मृतक महिला की पहचान सुषमा देवी 21 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं युवक की पहचान इंदल कुमार 21 साल के तौर पर की गई है।
जानकारी के अनुसार, मुजवरटाल के रोहित रविदास के साथ तीन वर्ष पहले सुषमा देवी की शादी हुई थी। इसके बाद सुषमा देवी ने एक पुत्र को भी जन्म दिया। सुषमा का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। सुषमा शादी के बाद अपने ससुराल में ना रहकर मायके बौलिया में ही रह रही थी। बताया जा रहा है कि गांव निवसी इंदल कुमार के साथ सुषमा का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इंदल कुमार और सुषमा के बीच रविवार की रात को किसी बात को लेकर विवाद हुआ। फिर क्या था, सुषमा देवी ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटकर जान दे दी। दूसरी ओर युवक इंदल ने रस्सी से फांसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। दोनों के ही परिवारों को घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई। घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई। दोनों के घरों में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
मामले की सूचना पर दोनों ही घटनास्थलों पर पंचायत के मुखिया प्रकाश चंद्र मंङल और सरपंच मो बौबी पंसस विकास मंडल पहुंचे। जहां उन्होंने दोनों ही परिवारों के लोगों को सांत्वना दी। मनिहारी थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में फांसी के फंदों पर लटकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रतीत हो रहा है। मामले में पुलिस जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसपी विकास कुमार ने प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने बात कही है।