बेतिया में आदमखोर बाघ ने पति-पत्नी को मार डाला, इलाके में भय व्याप्त
बिहार के बेतिया जिले के सहोदरा थाना इलाके में आदमखोर बाघ के कहर की वजह से भय का माहौल व्याप्त है। यहां के सूरजपुर परसौनी गांव में बीती रात को दंपति 'पति-पत्नी' पर आदमखोर बाघ ने हमला कर दिया है। जिससे दोनों की मौत दर्दनाक मौत हो गई।;
बिहार (Bihar) के बेतिया (Betia) जिले में आदमखोर बाघ (Tiger) की वजह से भय का माहौल कायम है। जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र (Sahodra Police Station Area) में बीती रात को एक आदमखोर बाघ ने पति-पत्नी (Husband-Wife) पर हमला कर दिया। जिसकी वजह से दंपति की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार देर रात की सहोदरा थाना क्षेत्र स्थित सूरजपुर परसौनी गांव (Surajpur Parsauni Village) की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूरजपुर परसौनी गांव में बाघ के हमले के बाद महिला रेखा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा कि बाघ के हमले से बुरती तरह जख्मी हुए पति अकलू महतो की उपचार के दौरान मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सहोदरा थाना इलाके में बीती रात को आदमखोर बाघ ने एक अन्य शख्स पर भी हमला कर दिया। जिसकी वजह से वो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है। बाघ के हमले में जख्मी हुए शख्स को ईलाज के लिए गौनाहा अस्पताल (Gaunaha Hospital) में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि बाघ के हमले में जख्मी हुए दंपति अपने खेत की रखवाली करने के लिए सरेह गए हुए थे। इससे पहले वो मचान पर चढ़ पाते, इससे पहले ही बाघ ने पति-पत्नी को अपना शिकार बना दिया। जानकारी के अनुसार करीब सात दिनों के अंदर बाघ क्षेत्र में तीन लोगों को को अपना शिकार बना चुका है। इसके अलावा दो व्यक्ति घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है।