Coronavirus: मंगल पाण्डेय बोले - बिहार का कोरोना रिकवरी दर देश में हुआ सर्वाधिक, सूबे में 1439 नये मरीज मिले

बिहार में आज 1,439 नये कोरोना मरीज मिले हैं। बिहार में अब कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 181471 पर पहुंच गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बिहार का कोरोना रिकवरी रेट देश में सर्वाधिक हो जाने का दावा किया है।;

Update: 2020-09-29 13:33 GMT

बिहार कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ने का क्रम दिन-प्रतिदिन जारी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को बिहार में 1,439 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिससे अब बिहार कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 181471 के आंकड़े पर जा पहुंची है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सूबे में पिछले 24 घंटे में कुल 1,44,535 टेस्ट ट्यूब सैम्पल की जांच भी हुई है। वहीं बिहार कोरोना महामारी की वजह से अब तक 894 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज बिहार कोरोना संक्रमण की वहज से दो लोगों की मौत हो गई।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा ट्वीट कर बिहार का कोरोना रिकवरी रेट देश में सर्वाधिक हो जाने का दावा किया गया है। पाण्डेय ने बताया कि राज्य का रिकवरी रेट 92 प्रतिशत से ज्यादा है। जो यह दिखाता है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।

मंगल पाण्डेय ने बताया कि बिहार में बीते 24 घंटों में 1,702 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए। बिहार में अब कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 1,67,890 पर पहुंच गया है। वहीं बिहार में रिकवरी दर 92.52 प्रतिशत है। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 12,686 बताई गई है।



पटना में आज सबसे ज्यादा 195 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

बिहार के जिला अररिया में 55, औरंगाबाद में 20, अरवल में 19, बांका में 38, बेगूसराय में 47, भागलपुर में 51, भोजपुर में 14, बक्सर में 08, पूर्व चंपारण में 58, पश्चिम चंपारण में 31, दरभंगा में 26, गया में 39, गोपालगंज में 35, जमुई में 45, जहांनाबाद में 09, कैमूर (भबुआ) में 07, कटिहार में 33, खगिड़या में 11, किशनगंज में 31, लखीसराय में 13, मधेपुरा में 34, मधुबनी में 42, मुंगेर में 34, मुजफ्फरपुर में 47, नालंदा में 37, नवादा में 23, पटना में 195, पूर्णियां में 99, रोतास में 30, सहरसा में 65, समस्तीपुर में 16, सारण (छपरा) में 37, शिवहर में 14, सीतामढ़ी में 20, सिवान में 15, सुपौल में 68, वैशाली (हाजीपुर) में 29 लोगों की कोरोना रिपोर्ट संक्रमित आई है। इसके अलावा सूबे में 6 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। 




Tags:    

Similar News