विवाहित महिला की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत, पति को तलाशने में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर जिले में एक 24 वर्षीय विवाहिता महिला ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान. पुलिस जांच में जुटी;
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक विवाहिता महिला की तीसरी मंजिल से गिरकर मरने की खबर सामने आई है. यह मामला मुजफ्फरपुर जिले में स्थित थाना क्षेत्र का है. जहां बीबी कॉलेजिएट गली में देर रात विवाहिता महिला की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मरने वाली महीला की पहचान वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के इसमाइलपुर निवासी जितेंद्र ठाकुर की पत्नी ललीता देवी उर्फ अनामिका देवी (24) के रुप में हुई है।
इस घटना के बाद इलाके में अफरा – तफरी का माहौल पैदा हो गया. इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस घटना की तफ्तीश शुरु कर दी है. तफ्तीश में पुलिस ने पाया की वह पीजी पार्ट वन RDS कॉलेज की छात्रा थी। महीला के परिजनों से पूछताछ में पाया गया की वह पीजी पार्ट वन RDS कॉलेज का फार्म भरने के लिए अपने पति के साथ मुजफ्फरपुर आई थी. उसके बाद महिला का पति जितेंद्र उसे एक किरायें के मकान में रखकर इमली चिट्टी स्थित एक मॉल में काम करने चला गया. इसी के कुछ घंटे बाद महिला न संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। साथ ही महिल को पास के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से बंद जा रहा है मृतका के पति का नंबर
घटना की सूचना देने के लिए मकान मालिक से लेकर पुलिस ने महिला के पति जितेंद्र के मोबाइल नंबर पर कॉल किया, लेकिन उसका नंबर लगातार बंद जा रहा है। वहीं अनामिका की मौत की खबर परिजनों को लगते ही वह मौके पर पहुंचे। लड़की के पिता जियालाल ठाकुर ने पुलिस को बताया की घटना की जानकारी मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंच गए. यह घटना कैसे हुई , इसकी उन्हें कोई जानकरी नहीं है. उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटी और दामाद के बीच किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं था. पुलिस के मुताबिक, अभी घटना की जांच की जा रही है. पुलिस महिला के पति जितेंद्र का पता लगाने में जुटी है। वहीं पुलिस इस घटना की जांच सुसाइड़ या मर्डर दोनों एंगलों से कर रही है.