आसाराम का किस्सा सुनाने के बहाने बाप ने बेटी से की गंदी हरकत, थाने में दर्ज हुई FIR तो पिता दी ये सफाई
जेल में बंद आसाराम का किस्सा सुनाने के बहाने बेटी को अकेले कमरे में बुलाकर की अश्लील हरकत, बेटी ने दर्ज कराई FIR;
बिहार से एक बार रिश्तों को तार तार करने की घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने आसाराम की कहानी सुनाने के बहाने ही बेटी का यौन उत्पीड़न किया है। बेटी ने अपने दिल्ली स्थित घर पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी पिता का आरोप है कि बेटी ने प्रॉपर्टी हड़पने के लिए उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। दिल्ली से लेकर बिहार पुलिस भी मामले की तरफ्तीश में जुटी है।
क्या है पूरा मामला
पीड़िता के मुताबिक, उसके पिता दिल्ली (DELHI) में उसके साथ रहते थे। बेटी का आरोप है कि एक दिन पति के सोने के बाद पिता ने उसे अपने कमरे मे आने के लिए कहा। इसके बाद पिता 'जेल में बंद आसाराम का किस्सा' सुनाते हुए जबरदस्ती अश्लील हरकत करने लगा. पीड़िता ने जैसे ही पिता की इस हरकता का विरोध शुरू किया। आरोपी पिता जबरदस्ती और मारपीट करने लगा। इसके बाद पीड़िता ने पिता के करतूत की जानकारी अपने पति और भाई को दी। जिसके बाद आरोपी पिता के खिलाफ टिगरी इलाके में FIR दर्ज कराई गई।
आरोपी पिता का दावा झूठ बोल रही बेटी
इस पूरे मामले को आरोपी पिता की ओर से नकारा गया है पिता ने बताया कि, बेटी पैसा और जायदाद के लिए यह सब कर रही है। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है. पिता ने इस तरह की हरकत से साफ मना किया है. गौरतलब है की मामला अभी पुलिस के पास है। पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी ओर इस मामलें में खगड़ीया के गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा है कि मामला दिल्ली का है तो इस पर छानबीन भी दिल्ली पुलिस ही करेगी ,क्योंकि यह घटना दिल्ली में हुई है बाकि वरिष़्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश में आगे की कार्रवाई की जाएगी।