युवक ने छात्रा की न्यूड तस्वीर की वायरल, शिकायत करने पर दो बहनों का दबंगों ने कर दिया बुरा हाल
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक शर्मनाक घटना समाने आई है। यहां पहले तो एक छात्रा की न्यूड तस्वीर बनाकर वायरल कर दी गई। विरोध करने पर दबंगों ने दो बहनों से छेड़छाड़ करते हुए मारपीट भी की। पूरा मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है।;
बिहार (Bihar) में महिला के साथ छेड़खानी (molestation), रेप (Rape) समेत अन्य तमाम तरह की आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिनों प्रदेश में महिलाओं, बहन और बेटियों के साथ छेड़खानी, दुष्कर्म और मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। अब ताजा आपराधिक वारदात मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से सामने आई है। जिसको सुनकर हर किसी को शर्म आ रही है। यह पूरी घटना मुजफ्फरपुर में काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके स्थित एक मोहल्ले की बताई जा रही है। आरोप है कि यहीं की रहने वाली स्नातक की एक छात्रा की न्यूड तस्वीर एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल (Nude picture of girl student goes viral) कर दी। जिसकी वजह से छात्रा समेत उसका पूरा परिवार परेशान और मानसिक रूप से तनाव में आ गया।
आरोपी युवक को गोबरसही का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पीड़ित युवती अपनी बहन को साथ लेकर गोबरसही स्थित आरोपी शख्स के घर जा पहुंची। यहां पीड़ित युवती ने आरोपी युवक के परिवार वालों से उसकी गंदी हरकत की शिकायत की। इस बात पर आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दोनों बहनों पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान दोनों बहनें जख्मी भी हो गईं। इस वारदात के बाद पीड़ित लड़की ने आरोपी और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ काजी मोहम्मदपुर थाने में केस दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत दी है।
शिकायत में युवती ने बताया कि वह बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक की छात्रा है। आरोपी युवक गोबरसही में रहता है। आरोपी युवक छात्रा के मोहल्ले में आता-जाता रहता है। इस बीच आरोपी युवक ने युवती की एक न्यूड फोटो तैयार करके व्हॉट्सअप पर वायरल कर दी। इसके बारे में पता लगने के बाद से ही लड़की दुखी है। लड़की ने इस हरकत के बारे में अपनी परिजनों और बहन को भी जानकारी दी।
इसके बाद लड़की अपनी बहन के साथ आरोपी की शिकायकत करने के लिए उसके घर पहुंची। पर यहां आरोपी युवक ने उसको गालियां दीं और अभद्र व्यवहार किया। अपने परिवार के लोगों के सामने ही आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। छात्रा को बचाने के लिए बहन आरोपी से भिड़ गई। इस दौरान आरोपी ने छात्रा के ऊपर पिस्टल की बट से भी वार किया। इस दौरान आरापी ने दोनों लड़कियों के साथ मारपीट की। मौके पर जब स्थानीय लोग पहुंच गए तो उनके प्रयास से पूरा मामला शांत हुआ। मारपीट के दौरान जख्मी हुई छात्रा का मुजफ्फरपुर सदर हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। पुलिस की ओर से बताया कि है कि मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।