रंगदारी मांगने पहुंचे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने जमकर धूना, एक की हो गई मौत, कई घायल
बिहार के सीतामढ़ी जिले में रंगदारी मांगने पहुंचे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। जिसके बाद उनकी जमकर पिटाई की। उनमें से एक बदमाश की मौत हो गई है व दूसरे की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।;
बिहार के सीतामढ़ी जिले से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां दो बाइक सवार बदमाशों को गांव के लोगों ने दबोच लिया और उसके बाद ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को जमकर पीटा। उनमें से एक बदमाश की उपचार के दौरान मौत हो गई है। जबकि दूसरे बदामाश की अस्पताल में स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र स्थित म्यूरवा गांव में उपेंद्र राय की दुकान पर रंगदारी मांगने के लिये दो बदमाश बाइक पर सवार होकर पहुंचे। ये दोनों बदमाश गांव के लोगों के हत्थे चढ़ गए। इस दौरान गांव के लोगों ने दोनों बदमाशों की जमकर पिटाई कर दी। मामले के बारे में जानकारी लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पीएचसी में दूसरे बदमाश की भी स्थिति गंभीर
पुलिस ने किसी तरह गांव के लोगों के चंगुल से उन दोनों बदमाशों को छुड़वाया और हिरासत में ले लिया। उसके बाद पुलिस उन दोनों बुरी तरह से जख्मी बदमाशों को पीएचसी लेकर पहुंची। पीएचसी में उपचार के एक जख्मी बदमाश की मौत हो गई। इसके अलावा पीएचसी में दूसरे बदमाश की भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।