दुकान पर बैठे कारोबारी की गोली मार कर हत्या, बदमाशों ने 15 हजार रुपये भी लूट लिए
बिहार के गोपालगंज में कारोबारी की हत्या और लूट की वारदात सामने आई है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मामले को लेकर पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रही है।;
बिहार (Bihar) में हत्या (Murder) समेत अन्य क्राइम की वारदात बीते काफी दिनों से लगातार बढ़ रही हैं। अब ताजा हत्या मामला गोपालगंज (Gopalganj) से सामने आया है। जहां बेखौफ बदमाशों ने किराना व्यवसायी (कारोबारी) की गोली मारकर हत्या (businessman shot dead) कर दी दी है। साथ ही बदमाशों ने व्यवसायी की दुकान के काउंटर में रखे 15 हजार रुपये भी लूट (Loot) लिए और भाग निकले। यह हत्याकांड कुचायकोट के सासामुसा एनएच 27) पर बजरंग टॉकीज के निकट अंजाम दिया गया है। मृतक कारोबारी हरेराम सिंह कुचायकोट के बाबू सिरिसिया गांव के निवासी थे।
मृतक के पुत्र निशु कुमार का कहना है कि बुधवार की देर रात में उनके पिता आपनी दुकान को बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच वहां कुचायकोट दो बाइक पर सवार होकर 4 बदमाश आ धमके। बदमाशों ने दुकान के सामने बाइक लगाईं व सीधे दुकान के घुस गए। पिता को महसूस हुआ कि ये लोग कुछ सामान खरीदने के लिए आए हैं। पर बदमाशों ने दुकान के काउंटर पर पैसे का हिसाब लगा रहे उनके पिता को गोली मार दी। फिर बदमाश दुकान से बाहर आए और पुत्र को पकड़ कर दुकाने के भीतर लेकर गए।
बदमाशों ने कोरोबारी के बेटे से रुपयों के बारे में पूछताछ की। फिर उन्होंने काउंटर में रखे 15 हजार रुपये नगद लूट लिए व बाइक पर सवार होकर मौके से भाग गए। इसके बाद गंभीर रूप से जख्मी हरेराम सिंह को गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्याकांड के बाद से इलाके में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। केस पर गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार का कहना है कि पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस (Police) घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। हत्या और लूटपाट की वारदात की जांच-पड़ताल सदर एसडीपीओ संजीव कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम कर रही है। वहीं पुलिस को अभी पीड़ित परिवार वालों से लिखित शिकायत नहीं मिली है।