Heat Wave in Bihar: बिहार में लू लगने से 11 लोगों की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर
11 people died due to heatstroke in bihar 2 sap soldiers also died;
Bihar News: बिहार से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, लू लगने से बीते 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, ज्यादातर लू की चपेट में बुजुर्गों व्यक्ति आ रहे हैं। इसके साथ ही भोजपुर में ही लू लगने के चलते 6 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा रोहतास में दो, नालंदा में एक, जमुई में एक के साथ गया में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है। लू लगने के चलते हो रहे मौत से लोगों में दहशत का माहौल बनता दिखाई दे रहा है।
इतना ही नहीं, लू लगने की शिकायत लेकर लोग रोज अस्पताल जा रहे हैं। हालांकि, यह स्थिति सभी जिलों का है, जहां लू के चपेट में आने के चलते अस्पताल में मरीज की बढ़ोत्तरी हो रही है। बता दें कि गुरुवार के दिन 4 बुजुर्ग और दो युवक लू के चपेट में आ गए, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही सासाराम जिले में भी जिला मुख्यालय में तैनात दो कर्मियों की लू लगने के कारण मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों जवान कचहरी के गेट नंबर पर तैनात थे। इस दौरान दोपहर में तेज धूप के कारण दोनों जवानों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत को हो गई।
ट्रेन में गर्मी से बिगड़ी तबीयत, मौत
वहीं, जमुई के झाझा रेलवे स्टेशन पर बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला को भीषण गर्मी के चलते तबीयत बिगड़ गई। अलगा स्टेशन पर दूसरी महिला ने आरपीएफ को तबीयत बिगड़ने की सूचना दी। इस दौरान आरपीएफ जवान ने झाझा रेलवे स्टेशन के नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इसके साथ ही महिला की ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टर ने जमुई अस्पताल रेफर कर दिया। जहां महिला की मौत हो गई।
Also read: उत्तर भारत में हीटवेव का अलर्ट, कई राज्यों में होगी बारिश, ऐसा रहेगा आज का मौसम
पूरे प्रदेश में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुरुवार को ही भीषण गर्मी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इस रेड अलर्ट ने लोगों की और मुश्किलें बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में 3 से 4 दिनों के बाद मानसून आने की संभावना जताई गई थी, लेकिन चक्रवाती तूफान के चलते मानसून की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। उधर, दिल्ली में आज कई जगह बारिश हुई है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी अगले तीन से चार दिन तक हल्की और तेज बारिश की संभावना जताई है।