बिहार: मुजफ्फरपुर की नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से धमाका, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई घायल
बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां एक नूडल्स की फैक्ट्री (Noodle Factory) में बॉयलर फट गया। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।;
बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां एक नूडल्स की फैक्ट्री (Noodle Factory) में बॉयलर फट गया। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बेला इंडस्ट्रियल एरिया के फेज-2 की है। आस-पास के लोगों को जैसे ही धमाके की आवाज सुनाई तो वो तुरंत नूडल्स की फैक्ट्री के पास पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंत कांत का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है, पांच-छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।