मुजफ्फरपुर जिले से डेढ़ करोड़ की अवैध शराब बरामद, ट्रक के तहखाने में छुपाकर रखी थी शराब
बिहार जहरीली शराब मामले में एक के बाद एक नए खुलासे होते जा रहे हैं। इसी बीच मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में शराब से लदे ट्रक को पकड़ा गया है। ट्रक के तहखाना में 525 कार्टन शराब को बरामद किया गया है। पढ़िये पूरा मामला...;
बिहार जहरीली शराब मामले में एक के बाद एक नए खुलासे होते जा रहे हैं। जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़कर 53 पहुंच गया है। इसी बीच मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में शराब से लदे ट्रक को पकड़ा गया है। ट्रक में तहखाना बनाकर शराब के कार्टन को ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को शराब समेत जब्त करके ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। मौके से गिरफ्तार ड्राइवर का नाम डोला राम है, जो कि पंजाब का रहने वाला है। जब ट्रक में लदे शराब कार्टन की गिनती की गई तो कुल 525 कार्टन शराब मिली। अनुमान लगाया गया कि यह करीब डेढ़ करोड़ रुपए की शराब होगी। मामले में मनियारी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा निर्मित है शराब
मामले की जानकारी देते हुए मनियारी थानेदार संतोष कुमार ने बताया की ट्रक में जब्त शराब हरियाणा निर्मित है, जबकि ट्रक का नंबर उत्तराखंड का है। हालांकि इसका सत्यापन डीटीओ से किया जा रहा है क्योंकि आरोपी ट्रक का नंबर बदलकर भी अवैध काम किया करते थे। थानेदार ने आगे बताया कि मद्यनिषेध पटना द्वारा सूचना मिली थी की दूसरे शहर से शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर होकर जाने वाली है। तभी मौके पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी की और शराब की खेप बरामद कर ली।
10 हजार में ट्रक पहुंचाने का सौदा
जब पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ किया तो उसने बताया कि ट्रक को ताजपुर होते हुए समस्तीपुर पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस काम के लिए ड्राइवर को 10 हजार रुपए मिलने वाला था। ताजापुर पहुंचने के बाद शराब माफिया उसे समस्तीपुर में सुरक्षित ठिकाने पर रखवाता, फिर वहां से राज्य के अलग-अलग जगहों पर सप्लाई करता। पुलिस ने आरोपी के मंसूबे को पूरा होने से पहले ही उसे दबोच लिया। पकड़े गए ड्राइवर के पास से कई मोबाइल नंबर बरामद किए गए हैं। उस नंबर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।