समाचार पत्रों से लदी जीप अज्ञात वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त, ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौके पर मौत
बिहार के मोतिहारी जिले में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से समाचार पत्रों से लदी हुई एक जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं हादसे के दौरान मौके पर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।;
बिहार (Bihar) के मोतिहारी (motihari) जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना (horrific road accident) हो गई है। यहां किसी बेकाबू अज्ञात गाड़ी ने समाचार पत्रों से लदी हुई कमांडर जीप (Commander Jeep) को भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही जीप ड्राइवर समेत तीन लोगों ने दम तोड़ दिया (three people died)। भीषण टक्कर की वजह से कमांडर जीप भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस (Police) को दी गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों लोगों के शव को कब्जे अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं कमांडर जीप में लदे न्यूज पेपर सड़क पर इधर-उधर पड़े हुए हैं। जो इस भीषण दुर्घटना की भयावहता को बयां करते हैं।
यह भीषण सड़क दुर्घटना मोतिहारी जिले में सूगैली थाना इलाके के छपवा मोतिहारी मुख्य मार्ग के छगरहा की बताई गई है। यहां बुधवार की तड़के सुबह समाचार पत्रों को लेकर जा रही एक कमांडर जीप को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कमांडर जीप का अगला भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं जीप में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान मदन पांडे ग्राम पिउनी बाग थाना नगर बेतिया, गुड्डू ठाकुर सचिन भगवानपुर जिला मुजफ्फरपुर और नसरुद्दीन शेख ग्राम झुमका बहरा थाना सिकटा जिला पश्चिमी चंपारण के तौर पर की की गई है। पुलिस तीनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।