बिहार पृथ्वी दिवस की नीतीश कुमार, सुशील मोदी ने दी शुभकामनायें, लोगों से की पौधा रोपण करने की अपील

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 9 अगस्त, बिहार पृथ्वी दिवस की के अवसर पर बिहारवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से हर खुशी के मौके पर अपने प्रियजनों की याद में एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की। वहीं डिप्टी सीएम सुशील मोदी, जदयू नेता संजय झा ने भी बिहार पृथ्वी दिवस की लोगों को शुभकामनायें दी।;

Update: 2020-08-09 07:46 GMT

बिहार में कोरोना महामारी के बीच 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार वासियों को हार्दिक शुभकामनायें दी। इसके अलावा सीएम ने लोगों से अपने जीवन में हर खुशी के मौके पर अपने प्रियजनों की याद में एक-एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की है। वहीं राजद के आधिकारिक ट्विटर अकांउट से ट्वीट कर लोगों से सीएम नीतीश कुमार के आह्वान पर 9 अगस्त 2020 तक लक्षित 2.51 करोड़ पौधारोपण कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की गई है।

बिहार के डिप्टी सीएम एवं भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने भी बिहारवासियों को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें दी है। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने रविवार को ट्वीट कर अपने बधाई संदेश में कहा कि स्वच्छ, सुंदर, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त पृथ्वी पर ही हमारा जीवन और अस्तित्व निर्भर है। आइए मिलकर कदम बढ़ाएं, धरती को हरा-भरा व प्रदूषण मुक्त बनाएं। आप सभी को बिहार पृथ्वी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।



बिहार के जल संसाधन मंत्री एवं जदयू नेता संजय कुमार झा ने भी लोगों को बिहार पृथ्वी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी हैं। संजय झा ने बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर ट्वीट कर अपने बधाई संदेश में कहा कि 'पृथ्वी दिवस की यही पुकार, हरा-भरा हो हमारा बिहार'। संजय कुमार झा ने बताया कि बिहार पृथ्वी दिवस पर राज्य में 1 जुलाई से 9 अगस्त के बीच रिकार्ड 2.51 करोड़ पौधे लगाये जा रहे हैं। हम सब भी पौधारोपण का संकल्प लें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को हरा-भरा बेहतर पर्यावरण मिले। बिहार पृथ्वी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।



जन - भागीदारी निभायें: पर्यावरण विभाग

बिहार पर्यावरण विभाग ने बताया कि 9 अगस्त 2020 बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर जन-भागीदारी के माध्यम से बिहार के सभी पंचायतों में सघन पौधारोपोण किया जाएगा। जिससे आने वाली पीढ़ियों को जीवनदायिनी शक्ति मिलती रहेगी। साथ ही विभाग ने लोगों से अपील कि आइये, हम सब मिल कर इस हरित संकल्प की सिद्धि का माध्यम बनें।




Tags:    

Similar News