कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को प्रति माह 1500 रुपये देगी सरकार, जानें किन स्कूलों में होगी इनकी पढ़ाई
कोरोना संकट के बीच बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। फैसले से उन अनाथ बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी, जिनके माता या पिता कोरोना की वजह से इस दुनिया में नहीं रहे हैं।;
कोरोना महामारी (Corona epidemic) की वजह से अबतक बिहार (Bihar) में 5052 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस आपदा में कई बच्चे ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता दोनों को ही सदा के लिए खो दिया है। कई बच्चे ऐसे भी जिनके या तो पिता या माता में से कोई एक कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गए हैं। साफ पता चलता है कि इस आपदा के बीच बिहार में कई बच्चे अनाथ हो गए (Children orphaned) हैं। इस को देखते हुए बिहार सरकार (Bihar Government) ने बड़ा कदम उठाया है और ऐसे बच्चों की आर्थिक मदद (Financial aid) करने के लिए आगे आई है। सरकार के फैसले के मुताबिक ऐसे बच्चे- बच्चियां जिनके माता पिता दोनों की मौत हो गई, या फिर इनमें से किसी एक की मौत कोरोना वायरस (Corona virus) की वजह से हो गई है। इन बच्चों को बिहार सरकार की योजना बाल सहायता योजना कि अंतर्गत 18 साल के होने तक 1500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।
साथ ही बिहार सरकार ने एक और बड़ा निर्णय करते हुए तय किया है कि जिन अनाथ बच्चे बच्चियों के अभिभावक नहीं हैं। उन बच्चों की देखभाल सरकारी बाल गृह में की जाएगी। इसके अलावा इन अनाथ बच्चे- बच्चियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता के आधार पर नामांकन भी कराया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट के माध्यम से दी है।
उम्मीद है कि बिहार सरकार के इस निर्णय से ऐसे अनाथ बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी। जिनके मां-बाप कोरोना की वजह से इस दुनिया में नहीं रहे। साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है, जिससे कि उनका गुजर बसर ठीक तरीके से हो सके। याद रहे इसके पहले भी राज्य सरकार ने बिहार में कोरोना महामारी की वजह से किसी की मौत हुई तो उसके परिजनों को 4 लाख रुपये देने का ऐलान कर रखा है। ये मुआवजा राशि भी पीड़ितों को दी जा रही है।