माउंटेन मैन दशरथ मांझी की बेटी का निधन: नीतीश कुमार बोले- सामाजिक क्षेत्र को पहुंची बड़ी क्षति

माउंटेन मैन दशरथ मांझी की बेटी लौंगी देवी का बीते दिन निधन हो गया। जिस पर सीएम नीतीश कुमार ने संवेदना जाहिर करते हुये कहा कि लौंगी देवी के निधन से सामाजिक क्षेत्र में क्षति हुई है।;

Update: 2020-12-04 09:04 GMT

बिहार के गया में बीते शुक्रवार को माउंटेन मैन दशरथ मांझी की बेटी लौंगी देवी का निधन हो गया। जिस सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर प्रेस रिलीज जारी कर माउंटेन मैन दशरथ मांझी की बेटी लौंगी देवी के निधन पर गहरा शोक जाहिर किया है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि माउंटेन मैन दशरथ मांझी की बेटी लौंगी देवी को समाज सेवा करने में गहरी अभिरुची थी। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सामाजिक कार्यकत्री लौंगी देवी के निधन से सामाजिक क्षेत्र को गहरी क्षति पहुंची है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति की ईश्वर से कामना की है। इसके अलावा नीतीश कुमार ने स्व. लौंगी देवी के परिवार वालो को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी लौंगी देवी 

आपको बता दें, गया में बीते शुक्रवार को माउंटेन मैन दशरथ मांझी की बेटी लौंगी देवी का निधन हो गया। जानकारी के अनुसार माउंटेन मैन दशरथ मांझी की बेटी लौंगी देवी काफी लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। इस बीमारी के सिलसिले में लौंगी देवी का मगध मेडिकल अस्पताल में उपचार चल रहा था। जानकारी के आधार पर बीते एक सप्ताह पूर्व ही लौंगी देवी को मगध मेडिकल अस्पताल से पटना के लिये रेफर किया था। लेकिन लौंगी देवी के परिजन उन्हें वापस घर लेकर चले आए। जिसके चलते बीते शुक्रवार की सुबह को लौंगी देवी का निधन हो गया।

Tags:    

Similar News