पटना समेत तमाम शहरों के लोग अब प्रदूषण का भी हाल जान सकेंगे, तैयार की गई ये योजना

बिहार की राजधानी पटना समेत सभी शहरों में रहने वाले लोग हवा का हाल भी मौसम की तरह जान सकेंगे। जानकारी के अनुसार मौसम की तरह प्रदूषण का भी पूर्वानुमान भी बिहार में जारी होगा।;

Update: 2021-11-04 10:49 GMT

बिहार (Bihar) में अब प्रदूषण का भी पूर्वानुमान (Pollution forecast) मौसम की तरह जारी होगा। पटना (Patna) सहित प्रदेश के तमाम शहरों के लोग स्वच्छ हवा की स्थिति का आकलन जान सकेंगे। बिहार में यह पहल पहली बार होने जा रही है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद प्रदूषण पूर्वानुमान के अलावा रैपिड एक्शन योजन भी तैयार करने जा रहा है। अभी तक बोर्ड बिहार में मुख्य शहरों में केवल प्रदूषण की निगरानी करता रहा है।

पटना आईआईटी, दिल्ली आईआईटी और मौसम विभाग के साथ मिलकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड संयुक्त रूप से डेटा तैयार करके अलग से एक सॉफ्टवेयर विकसित कर रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार घोष ने जानकारी दी कि पूर्वानुमान के माध्यम से दो दिन पहले ही ये जानकारी दी जाएगी कि कौनसे शहर में प्रदूषण का क्या हाल रहेगा। साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक की कैसी स्थिति रहेगी। प्रदूषण के संबंध में पहले से ही जानकारी मिल जाने पर उस इलाके में प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए जा सकेंगे। उस इलाके में स्वीपिंग मशीन, वाटर प्रिंकलर आदि से वायु प्रदूषण कम किया जा सकेंगा।

राज्यभर में लगाए जा रहे ऑटोमेटिक एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन का उद्घाटन एक सप्ताह बाद किया जाएगा। ये तमाम स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं। इन स्टेशनों के संचालित होने से बिहार के 22 जिलों में वायु प्रदूषण की मॉनिटरिंग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर सकेगा। अभी बिहार भर में वायु प्रदूषण का आकलन करने के लिए महज 11 स्टेशन हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा पटना में छह स्टेशन हैं। सभी स्टेशन से राज्य के वायु प्रदूषण की निगरानी हो सकेगी।

बुधवार को पटना में ऐसा रहा वायु गुणवत्ता सूचकांक

पटना सिटी 236

दानापुर 210

राजधानी वाटिका 277

संजय गांधी जैविक उद्यान 285

गांधी मैदान 213

Tags:    

Similar News