घर में शौचालय नहीं तो फिर आपका चुनाव लड़ने का सपना टूट जाएगा, पंचायती राज विभाग का निर्देश जारी

Bihar Panchayat Election: बिहार (Bihar) में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Three tier panchayat elections) को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। जो उम्मीदार इस चुनाव को लड़ने के लिए संपने संजोए हुए हैं। उनकी उम्मीदों को पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) की ओर से जारी किए गए निर्देश से झटका लग सकता है। क्योंकि विभाग ने इच्छुक प्रत्शायियों (Complaints) के घर में शौचालय (Toilet) होना अनिवार्य (Mandatory) कर दिया है।;

Update: 2021-03-01 16:10 GMT

Bihar Panchayat Election पंचायती राज विभाग निर्देश के अनुसार इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी किसमत अजमाने जा रहे प्रत्याशी के घर में एक शौचायल नहीं है तो वह इस चुनाव को नहीं लड़ सकेगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को घर में शौचायल होने के संबंध अनिवार्य तौर से लिखित में शपथ पत्र भी देना होगा। जिसमें लिखा होगा कि मेरे घर में शौचालय बना हुआ है।

बिहार के सुपौल के जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ब्रज बिहारी भगत की ओर से दी गई जानकारी से ये बातें निकलकर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पदाधिकारी का कहना है कि आयोग के निर्देश जारी होने के बाद जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी को इस बात की जानकारी दे दी गई है। सुपौल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान इस बार उन स्थानों पर सहायक बूथ बनाये जाएंगे, जिन जगहों पर 850 से ज्यादा वोटर्स की संख्या है।

सुपौल पंचायत चुनावों को लेकर की जा रही हैं सभी जरूरी

इस निर्देश के मद्देनजर जिले के सभी बीडीओ को नये सिरे से सहायक मतदान केंद्रों की लिस्ट तैयार करने के लिए कह दिया गया है। पदाधिकारी ब्रज बिहारी भगत ने यह भी बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने के तहत मुक्कमल तैयारियों के तहत जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। याद रहे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अभी बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। जानकारियों के अनुसार सूबे में पोलिंग स्टेशन समेत चुनाव के लिए अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर ली गईं हैं।

Tags:    

Similar News