पप्पू यादव जेल से अस्पताल में किए जाएंगे शिफ्ट, बताई जा रही ये बड़ी वजह

जाप प्रमुख पप्पू यादव को सुपौल की वीरपुर जेल से किसी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। इस पर अधिकारी आज निर्णय लेंगे कि पप्पू यादव को किस अस्पताल में शिफ्ट किया जाए।;

Update: 2021-05-13 05:45 GMT

पूर्व सांसद एवं जाप प्रमुख पप्पू यादव (Jap chief Pappu Yadav) को लेकर कुछ राहत भरी खबर सामने आई है। फिलहाल पूर्व सांसद पप्पू यादव (Former MP Pappu Yadav) 32 साल पुराने अपहरण मामले में (32-year-old kidnapping case) सुपौल (Supaul) जिले की वीरपुर जेल में बंद हैं। अब जानकारी मिल रही है कि जन अधिकार पार्टी प्रमुख एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव को किसी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। उनके स्वास्थ्य जांच के लिए गठित मेडिकल बोर्ड ने इसको लेकर अनुशंसा कर दी है। पप्पू यादव को किस अस्पताल में शिफ्ट (Hospital shift) किया जाए, इसके लिए गुरुवार को जिलाधिकारी, एसपी और डॉक्टर मिलकर बैठक करेंगे और निर्णय लेंगे।

एक बड़े प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम को मेडिकल बोर्ड के सदस्यों ने वीरपुर जेल में जाकर पूर्व सांसद पप्पू यादव के स्वास्थ्य की जांच की थी। बोर्ड के सदस्यों ने पप्पू यादव को इलाज की जरूरत बताते हुए हायर सेंटर रेफर करने की अनुशंसा की है। प्रशासन इसको लेकर जल्द निर्णय लेगा।

याद रहे जाप प्रमुख एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव को मंगलवार को पटना पुलिस (Patna Police) ने पटना स्थित उनके आवास से लॉकडाउन का उल्लंघन (Lockdown violation) करने पर हिरासत में लिया था। बाद में मधेपुरा से पहुंची पुलिस ने पप्पू यादव को जिले के कुमारखंड थाना में दर्ज कांड संख्या 9/89 में फरार रहने के कारण गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार देर रात में ही वर्चुअल माध्यम से उनकी मधेपुरा कोर्ट में पेशी की गई। जहां से कोर्ट ने पप्पू यादव को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में वीरपुर में बने क्वारंटाइन जेल में भेज दिया।

गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही पप्पू यादव लगातार अपनी बीमारी का हवाला देते हुए चिकित्सीय सुविधा की मांग कर रहे थे। चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने पर और वीरपुर जेल में कोई सुविधा नहीं होने पर पप्पू यादव ने बुधवार को भूख हड़ताल शुरू की थी। उसके बाद तुरंत कुछ सुविधाएं मुहैया कराई गईं, जिससे पप्पू यादव ने अपनी भूख हड़ताल तोड़ दी थी।

जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन की अनुशंसा के आधार पर डीएम महेंद्र कुमार ने 3 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया। इस टीम ने बुधवार देर शाम वीरपुर जेल पहुंचकर पूर्व सांसद पप्पू यादव के स्वास्थ्य की जांच की। इसके बाद डॉक्टरों ने पप्पू यादव को हायर सेंटर रेफर करने की अनुशंसा कर दी।

Tags:    

Similar News