पशुपति पारस ने मंत्री का कार्यभार संभालते ही कही ये बड़ी बात, बिहार में समर्थक खुशी में बांट रहे मिठाइयां

पशुपति कुमार पारस ने दिल्ली में आज अपने दोनों विभागों का मंत्री कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर पारस ने कहा कि वह जल्द ही अपने कार्यों के बारे में खुलासा करेंगे। दूसरी ओर दभंगा समेत पूरे बिहार में समर्थक खुशी में एक-दूसरे को मिठाइयां बांट रहे हैं।;

Update: 2021-07-08 15:33 GMT

पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) के मोदी कैबिनेट (Modi cabinet) में शामिल होने पर जहां पूरे बिहार (Bihar) में एलजेपी (LJP) कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। वहीं दिल्ली में गुरुवार को पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्री का कार्यभार (Union Minister Office) संभाल लिया। पारस को केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) में एलजेपी कोटे से शामिल किया गया है। पारस ने बुधवार को मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार के दौरान शपथ ग्रहण की थी। पशुपति कुमार पारस को केंद्र में खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग विभाग के मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पशुपति कुमार पारस ने केंद्र में खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग विभाग के मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद अपनी ओर से प्रतिक्रिया भी दी। पशुपति कुमार पारस ने इस मौके पर कहा कि वह आज अपने विभागों में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि शुरू के 10 दिनों तक वह अपने विभाग के कार्यों का पूरा अध्ययन करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि इसके वो 19 जुलाई को एक बार फिर से पूरे विस्तार के साथ अपने विभागों के कार्यों के बारे में जानकारी देंगे।

वहीं मोदी मंत्रिमंडल के विस्तारीकरण में पशुपति कुमार पारस को जगह मिलने एवं केंद्रीय मंत्री बनाने के बाद से ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है। बुधवार की शाम को हुए शपथ ग्रहण समारोह के बाद से ही पारस खेमे के एलजेपी कार्यकर्ता एक-दूसरे को बधाइयां देने में लगे हुए हैं। जानकारी के अनुसार दरभंगा में उनके कार्यकर्ताओं ने उनके मंत्री बनने पर आतिशबाजी करते हुए एक-दूसरे को मिठाई बांटी। साथ ही इन लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दीं। बताया जा रहा है कि दरभंगा शहर में विद्यापति चौक पर गगन झा की अगुवाई में एलजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। इस मौके पर एलजेपी नेता गगन कुमार झा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर सभी लोगों में खुशी हैं। इस पर हम सभी ढोल, नगाड़े, आतिशबाजी व मिठाई बांटकर जश्न मना रहे हैं।

वहीं गगन झा ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार के मंत्रिमंडल में एलजेपी का शामिल होना बड़ी बात है। वहीं उन्होंने कहा कि पशुपति पारस कई वर्षों से पार्टी के लिए महनत कर रहे थे। इसी का परिणाम है जो आज उन्हें केंद्र में जाने का मौका मिला है। पारस इससे इससे पहले बिहार सरकार में अमह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले उनके बड़े भाई स्वर्गीय राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) जिस भी मंत्रालय में गए, उन्होंने उस ही मंत्रालय का नाम रोशन किया था। ऐसे ही पशुपति पारस भी अपने विभागों का नाम रोशन करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि पारस कभी भी अपने बड़ें भाई रामविलास पासवान का नाम खराब नहीं करेंगे।

Tags:    

Similar News