Patna: सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से 16वीं विधानसभा को भंग करने की अनुशंसा की, पद से दिया इस्तीफा

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल से 16वीं विधानसभा को भंग करने की अनुशंसा की है। साथ ही नीतीश कुमार ने सीएम पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।;

Update: 2020-11-13 12:28 GMT

Bihar Elections Result 2020: बिहार में विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हो जाने के बाद अब नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को सीएम नीतीश कुमार पटना स्थित राजभवन पहुंचे। जहां जदयू अध्यक्ष एवं सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार जहां सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर बिहार की 16वीं विधानसभा को भंग कर देने की अनुशंसा की गई। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को बिहार के सीएम पद से अपना इस्तीफा भी सौंप दिया। जानकारी है कि इस दौरान नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से नई सरकार के गठन को लेकर भी चर्चा की।

जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज बिहार के सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंपे जाने से पहले कैबिनेट की बैठक भी आयोजित की। जहां 'कैबिनेट की बैठक में' बिहार की 16वीं विधानसभा को भंग करने का फैसला लिया गया।

नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में अन्य निणर्य भी लिये गये। जहां बताया गया कि बिहार प्रशासन ने सरकार के सभी कार्यक्रमों के कर्यान्वयन में पूर्ण सहयोग दिया है। मुख्य सचिव ने मंत्रिपरिषद के निर्णयों को कार्यान्वित कराया है। मंत्रिपरिषद अपने कार्यकाल में सरकार के सभी स्तर के कर्मियों की सेवा व कार्यों की सराहना करती है।


कैबिनेट की बैठक में मंत्री विनोद कुमार सिंह समेत अन्य नेताओं के निधन पर शोक व्यक्त किया

मंत्रिपरिषद ने स्वर्गीय मंत्री विनोद कुमार सिंह के निधन पर गहारा शोक प्रकट किया। मंत्रिपरिषद ने कहा कि स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह अपनी लोकप्रियता एवं जनहित कार्यों के लिये हमेशा याद किये जायेंगे। मंत्रिपरिषद ने शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट भी की। इसके अलवा मंत्रिपरिषद ने एक और मंत्री कपिल देव कामत के निधन पर गहरा शोक जाहिर किया। मंत्रिपरिषद की ओर से कहा गया कि स्वीर्गीय कपिलदेव कामत ने कमजोर वर्गों की सदैव सेवा की थी। मंत्रिपरिषद ने कहा कि वो अपने समर्पण और अपनी जनप्रियता के लिये हमेशा याद किये जायेंगे। मंत्रिपरिषद ने शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट भी की।

Tags:    

Similar News