बेटे ने मां को घर में अकेला देख गला दबाकर की हत्या और फिर पुलिस को फोन कर किया सरेंडर, हैरान कर देने वाली है वजह
बिहार की राजधानी पटना में एक युवक ने गला दबाकर अपनी मां की हत्या कर दी। जिले के मालसलामी थाना इलाके के नुरूद्दीनगंज मोहल्ले में मां की हत्या करने के बाद बेटे ने पुलिस को स्वयं फोन कर सरेंडर करने की इच्छा जाहिर की। पुलिस हिरासत में आरोपी से पूछताछ कर रही है।;
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटना के मालसलामी थाना इलाके (Malsalami Police Station Area) के नुरूद्दीनगंज (Nuruddinganj) मोहल्ले में एक युवक ने गला दबाकर अपनी मां की हत्या (Mother murder) कर दी। युवक ने मां की हत्या की वारदात को अपने घर में ही अंजाम दिया। इसके बाद युवक ने पुलिस (Police) को फोन कर बताया कि मैंने अपनी मां की हत्या कर दी है और सरेंडर (surrender) करना चाहता हूं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया और उससे हिरासत में पूछताछ कर रही है। मालसलामी थाना अध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने मामले के संबंध में बताया कि शुरुआती जांच में संपत्ति विवाद (Property dispute) से जुड़ा मामला दिखाई पड़ रहा है। इसके अलावा मामले के संबंध में गहन जांच पड़ताल चल रही है। छानबीन के बाद पूरा मामला साफ हो पाएगा।
जानकारी के अनुसार मालसलामी थाना इलाके के नुरूद्दीनगंज मोहल्ले में बुधवार की सुबह को हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, रंजन (32 वर्षीय) ने अपनी मां उर्मिला देवी (56 वर्षीय) की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी युवक महिला का मंझला बेटा बताया जा रहा है। इसके बाद रंजन ने फोन कर पुलिस को मां की हत्या कर देने की जानकारी दी। मालसलामी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जिन्होंने स्थानीय लोगों से वारदात के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया। इस पर आसपास के लोगों ने मामले की सूचना होने से इंकार किया दिया। पुलिस से हत्या की खबर मिलने बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान बेटा रंजन कह रहा था कि उसने ही सोती हुई अवस्था में गला दबाकर अपनी मां की हत्या की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे रंजन को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले आई।
हत्या करने की सही वजह नहीं बता रहा बेटा
बताया जा रहा है आरोपी रंजन पुलिस पूछताछ में बार-बार अपने बयान बदल कर रहा है। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि संपत्ति को लेकर आरोपी अपनी मां से झगड़ा रहता था। पुलिस मृतक महिला के अन्य दो बेटों से भी इस संबंध में पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। जिससे पूरा मामला स्पष्ट हो सके। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है। पुलिस का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की वजह की पुष्टि हो पाएगी। बेटे द्वारा मां की हत्या कर दिए जाने की वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।