पटना में हुआ बिहार के पहले लिफ्ट वाले फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन, बुजुर्गों-दिव्यांगों के लिए हैं ये विशेष इंतजाम
राजधानी पटना में बिहार के पहले लिफ्ट सपोर्टड फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन आज प्रदेश के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा किया गया। पटना में इस फुट ओवर ब्रिज तैयार होने के बाद अटल पथ के जरिए एक ओर से दूसरे ओर आना-जाना काफी सरल हो गया है।;
बिहार (Bihar) के पहले लिफ्ट वाले फुट ओवरब्रिज की सौगात पटना (lift foot overbridge of Patna) को सोमवार को मिल गई। राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen of Bihar) ने सोमवार को इस लिफ्ट सपोर्टड फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। छह लेन वाले अटल पथ पर बने इस फुट ओवरब्रिज में कई सुविधाएं प्रदान की गई हैं। जानकारी के अनुसार 3 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से तैयार इस फुट ओवर ब्रिज के दोनों ओर दो लिफ्ट लगी हुई हैं। साथ ही इस लिफ्ट के माध्यम से इस ओवर ब्रिज को बुजुर्ग और दिव्यांग भी आसानी से पार कर पाएंगे। इस फुट ओवरब्रिज में सामान्य लोगों के लिए सीढ़ी भी तैयार की गई हैं। साथ लोगों की राहत देने के लिए प्रत्येक 10 सीढ़ी के बाद स्टॉप प्लेटफार्म भी तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश के निर्देश पर हुआ ये कार्य
पटना (Patna) के इस फुट ओवरब्रिज को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने भी खास निर्देश दिया था। जब सीएम नीतीश कुमार ने इस अटल पथ का निरीक्षण किया तो महसूस किया कि लेन के एक ओर से दूसरी आरे जाने के लिए कोई फुट ओवरब्रिज नहीं है। जो विशेष तौर पर आम लोगों के साथ-साथ दिव्यांगों (handicapped) और बुजुर्गों (elderly) के लिए बड़ी दिक्कत का सबब बन सकता है। फिर सीएम नीतीश कुमार ने अफसरों को दिक्कत का हल करने का निर्देश दिया। इसके बाद में इस फुट ओवरब्रिज को तैयार किए जाने का फैसला हुआ। आपको बता दें अटल पथ पर आर ब्लॉक से दीघा तक बीच में कोई मोड़ नहीं तैयार किया गया है। लक्ष्य है कि सड़क पर स्पीड में कहीं कोई दिक्कत ना आए। सड़क को पार करने हेतु कोई उपाय करने की मांग पर पुनाइचाक, महेश नगर व राजीव नगर समेत अटल पथ के निकट के कई मोहल्ले वासियों ने प्रदर्शन किया था।