पटना में सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में BLC के 8 नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी सदस्यों ने हिंदी में शपथ ली, जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने मैथिली भाषा में शपथ ली।;
बिहार की राजधानी पटना में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में राज्य विधान परिषद के आठ नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली है। परिषद के सभागार में विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इन सभी को शपथ दिलाई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी सदस्यों ने हिंदी में शपथ ली, जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने मैथिली भाषा में शपथ ली। सपथ समारोह में सीएम नीतीश कुमार के अलावा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत सभी दलों के वरीय नेता मंच पर उपस्थित थे।
विधानसभा के विशेष सत्र के शुरू होने से पहले शपथ दिलाना था जरूरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विधानसभा के विशेष सत्र के शुरू होने से पहले नए सदस्यों को शपथ दिलाना जरूरी था। अब यह सभी सदस्य 26 नवंबर को प्रस्तावित राज्यपाल के संयुक्त अभिभाषण में हिस्सा ले सकेंगे। बता दें कि नए सदस्यों में जदयू, भारतीय जनता पार्टी और भाकपा के 2-2 जीतकर आए हैं, जबकि 1 कांग्रेस और 1 निर्दलीय की भी जीत हुई है।
22 अक्टूबर को हुआ था चुनाव
गौरतलब है कि शिक्षक और स्नातक कोटे से 8 सदस्य 12 व 13 नवंबर को चुनकर आए हैं। 22 अक्टूबर को 8 पदों के लिए चुनाव हुआ था।