पटना: सूबेदार के लापता बेटे का शव क्षत-विक्षत हालात में बरामद, पुलिस करवाएगी DNA टेस्ट
बिहार की राजधानी पटना में सेना के सूबेदार के लापता बेटे का शव क्षत-विक्षत हालात में बरामद हुआ है। परिजनों ने शव की पहचान सूरज की पैंट के आधार पर की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि अभी पुलिस डीएनए जांच भी करवायेगी।;
बिहार में लगातार अपराधियों का तांडव जारी है। अब बिहार की राजधानी पटना में सेना के सूबेदार के लापता बेटे सूरज का शव क्षत-विक्षत हालातों में बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि बॉक्सिंग में ब्लैक बेल्ट सूरज बीते 11 दिनों से गायब था। जिसका शव बीते मंगलवार की रात को पटना के दीघा थाने इलाके में गंगा नदी के किनारे पर पड़ा हुआ बरामद हुआ है। वहीं परिजनों ने सूरज की पैंट को देखकर कर शव की पहचान की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्ट कराकर परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि सूरज के पिता सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं। वर्तमान ने उनकी पोस्टिंग मध्यप्रदेश में है।
जानकारी के अनुसार सूरज कुमार मिश्र स्थाई रूप से लखीसराय के पीरी बाजार थाना इलाके के अभयपुर का निवासी था। पटना में रुपसपुर के विजय नगर रोड नंबर 3 में किराये पर रहकर सूरज कुमार मिश्र बीसीए की पढ़ाई कर रहा था। सूरज ने बॉक्सिंग में ब्लैक बेल्ट हासिल कर रखा था। सूरज कुमार मिश्र बीते 9 जनवरी की शाम को अपने घर से निकला था। जब सूरज देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिवार वालो ने उसकी खोजबीन शुरू की। उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने पटना के रुपसपुर थाने में सूरज के लापता होने का मामला दर्ज कराया।
मामले के संबंध में दीघा थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मंगलवारी की देर रात को गेट नंबर 92 में गंगा नदी किनारे क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था। मामले की सूचना पर मृतक की मां किरण देवी, चचेरा भाई संजीव कुमार व अन्य परिवार के लोग पहुंचे। जिन्होंने कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त की।
पटना पुलिस के अनुसार, शव की डीएनए जांच भी कराई जायेगी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिजनों ने कपड़ों के आधार पर सूरज के शव की शिनाख्त की है। पुलिस डीएनए जांच इसलिए करवायेगी, जिससे सिद्ध हो सके कि यह शव सूरज कुमार मिश्र का ही था।