जेल में बंद तस्कर आरोपी की मौत पर भड़के ग्रामीण, पुलिसकर्मियों पर पथराव के बीच महिला कांस्टेबल की मौत से मचा हड़कंप
बिहार के जहानाबाद जिले में एक कैदी की मौत को लेकर बड़ा हंगामा हो गया है। यहां आक्रोशित लोगों और पुलिस की बीच झड़पें चल रही हैं। ये बातें भी सामने आ रही हैं कि घटना के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई है।;
बिहार (Bihar) के जहानाबाद (jehanabad) जिले के परसबीघा थाना इलाके में बड़ा हंगामा (Ruckus) होने की जानकारी सामने आई है। इसी थाना क्षेत्र के नेहालपुर निवासी एक कैदी की आज जेल में मौत (death of prisoner) हो गई। जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और सड़कों पर उतर आये। इस दौरान भीड़ और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प (clash with policemen) हो गई। इतना ही नहीं लोगों की भारी भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसबीच मची अफरा-तफरी के दौरान वाहन की चपेट में आने से एक महिला पुलिसकर्मी की मौत (female policeman death) हो गई। जबकि पथराव में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हो गये। फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने भारी पुलिस बल तैनात किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जहानाबाद जिले के परसबीघा थाना पुलिस (Police) ने तीन दिन पहले सरता गांव से शराब के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था। इसको कोर्ट ने औरंगाबाद जेल भेज दिया था। उक्त कैदी की शनिवार को औरंगाबाद जेल में ही मौत हो गई। इसका पता लगते ही मृतक के परिजन व ग्रामीण हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने कैदी की मौत के विरोध में जहानाबाद अरवल एनएच-110 को जाम कर दिया। मामले की जानकारी पर मौके पर परसबीघा थाना पुलिस पहुंची। पुलिस कर्मियों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर ही पथराव करना शुरू कर दिया।
इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने गोलीबारी भी की। पथराव से बचने के लिए पुलिसकर्मियों ने दौरान लगा दी। इसबीच ही एक महिला कर्मी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। उपद्रव में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गये।
पुलिसकर्मी की मौत और पथराव की सूचना पर एसपी दीपक रंजन भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से 6 लोगों को हिरासत में ले लिया। मामले पर एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे ने कहा कि शराब से जुड़े केस में सरता गांव से एक आरोपी गोविंद मांझी को 3 दिन पहले अरेस्ट कर जेल भेजा गया था। इसी बंदी की शनिवार को जेल में मौत हो गई थी। इसी मामले से गुस्साए लोगों ने जमकर उपद्रव काटा और पुलिसकर्मियों के ऊपर पत्थर और गोलियां बरसाईं।