बिहार में परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिये स्पेशल ट्रेनें शुरू, देखें पूरा विवरण
भारतीय रेलवे ने छात्रों को परीक्षा सेंटर तक आने-जाने के लिये 20 जोड़ी मेमू/डेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी है।;
केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार देर रात को ट्वीट कर जानकारी दी कि बिहार में जेईई मेन, नीट और एनडीए परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक लाने और ले जाने की सुविधा के लिये भारतीय रेलवे ने 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी मेमू/डेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि बिहार सरकार ने एक सितंबर और 13 सितंबर तक आयोजित की जाने वाली जेइईई एवं नीट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक लाने और ले जाने की सुविधा हेतु बिहार सरकार द्वारा बिहार राज्य में पैसेंजर ट्रेन चलाये जाने का अनुरोध किया गया था।
पीयूष गोयल ने बताया कि इसी के तहत पूर्व मध्य रेलवे ने दो सितंबर से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी मेमू/ डेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों के रूट पर पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर खोले जा रहे हैं। साथ ही यूटीएस ऑन मोबाइल पर भी इन स्पेशल ट्रेनों के टिकट उपलब्ध होंगे।
मेमू/डूमे स्पेशल ट्रेन किन-किन स्टेशनों के बीच चलायी जायेंगी, पूरा विवरण देंखे और आपको बता दें ये सभी ट्रेन डेमू/मेमू के अनुसार ही चलेंगी
1. पटना-गया ट्रेन नं 03211,
2. गया पटना ट्रेन नं 03212,
3. फतुहा-बक्सर ट्रेन नं 03261,
4. बक्सर- फतुहा ट्रेन नं 03262,
5. मकोमा-दानापुर ट्रेन नं 03217,
6. दानापुर-मकोमा ट्रेन नं 03218,
7. मुजफ्फरपुर-रक्सौल ट्रेन नं 03311,
8. रक्सौल-मुजफ्फरपुर ट्रेन नं 03312,
9. समस्तीपुर-सहरसा ट्रेन नं 03350,
10. सहरसा-समस्तीपुर ट्रेन नं 03349,
11. समस्तीपुर-सहरसा ट्रेन नं 03352,
12. सहरसा-समस्तीपुर ट्रेन नं 03351,
13. समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर ट्रेन नं 03269,
14. मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर ट्रेन नं 03270,
15. बरौनी-कटिहार ट्रेन नं 03314,
16. कटिहार-बरौनी ट्रेन नं 03313, 1
7. समस्तीपुर-कटिहार ट्रेन नं 03316,
18. कटिहार-समस्तीपुर ट्रेन नं 03315,
19. बरौनी-पटना ट्रेन नं 03283,
20. पटना-बरौनी ट्रेन नं 03284,
21. सौनपुर-छपरा ट्रेन नं 03253,
22. छपरा-सौनपुर ट्रेन नं 03254,
23. मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र ट्रेन नं 03267,
24. पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर ट्रेन नं 03268,
25. गया - डेहरी ऑन सोन ट्रेन नं 03291,
26 डेहरी ऑन सोन-गया ट्रेन नं 03292,
27. गया-किउल ट्रेन नं 03256,
28. किउल-गया ट्रेन नं 03255,
29. गया-पटना ट्रेन नं 03546,
30. पटना-गया ट्रेन नं 03545,
31. पटना-गया ट्रेन नं 03253,
32. गया-पटना ट्रेन नं 03254,
33. राजगीर-दानापुर ट्रेन नं 03339,
34. दानापुर-राजगीर ट्रेन नं 03340,
35. गया-किउल ट्रेन नं 03318,
36. किउल-गया ट्रेन नं 03317,
37. रक्सौल-पाटलिपुत्र ट्रेन नं 05215,
38. पाटलिपुत्र-रक्सौल ट्रेन नं 05216,
39. रक्सौल-समस्तीपुर ट्रेन नं 05218,
40. समस्तीपुर-रक्सौल ट्रेन नं 05218