Bihar शताब्दी स्मृति स्तंभ की देखिये निर्माण की पहली तस्वीर, मोदी करेंगे उद्घाटन
बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। उनके दौरे को देखते हुए विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने संसदीय कार्यमंत्री व कई अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की;
बिहार(Bihar) में पीएम नरेंद्र मोदी (Pm narendra modi) के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। उनके दौरे को देखते हुए विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने संसदीय कार्यमंत्री व कई अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की। विधानसभा से विजय सिन्हा ने कहा कि 20 मई तक शताब्दी स्मृति स्तंभ का कार्य पूरा हो जाएगा। मोदी विधानसभा में शताब्दी स्तंभ के उद्धघाटन के साथ-साथ संग्रहालय और गेस्ट हाउस का शिलान्यास भी करेंगे।
बता दें कि, विधान सभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार (President Ram Nath Kovind Bihar) पहुंचे थे। यहां उन्होंने विधानसभा (Assembly) परिसर में महाबोधि के पौधे और बिहार शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास भी किया था। विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन पीएम मोदी से कराने की इच्छा जाहिर की थी। विजय सिन्हा का कहना है कि 15 से 20 मई तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। जिसके बाद उनके आगमन के लिए समय मांगा जाएगा।
पटना में बनने वाले विधानसभा में हाईटेक गेस्ट हाउस(guest house) भी तैयार होगा। गेस्ट हाउस के शिलान्यास के लिए भी तैयारी तेज कर दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने निर्माण कार्य को लेकर जल्द ही सभी पूरी तैयारियां करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। भवन निर्माण विभाग के सचिव तथा इंजिनियर्स ने संग्रहालय के लिए विधानसभा परिसर में स्थलीय निरीक्षण भी किया। विजय सिन्हा ने कहा कि 15 से 20 मई तक शताब्दी स्तंभ का निर्माण पूरा हो जाएगा। साथ ही मोदी विधान सभा में संग्रहालय (archive) और गेस्ट हाउस का भी शिलान्यास करेंगे। विधानसभा में तैयार होने वाले शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन (Inauguration) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से करवाने के लिए समय मांगा जा रहा है।