पुलिसवालों की दरियादिली की तस्वीर हुई वायरल, लॉकडाउन के दौरान अंधे व्यक्ति की ऐसे की मदद

बिहार में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सीएम नीतीश कुमार की ओर से प्रदेश में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इस बीच राजधानी पटना से पुलिसवालों की दरियादिली की एक तस्वीर सामने आई है।;

Update: 2021-05-11 09:46 GMT

कोरोना संक्रमण (Corona infection) पर काबू पाने के लिए बिहार में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की ओर से 15 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है। लॉकडाउन के दौरान अधिकतर लोग अपने घरों में हैं। सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। कोई नजर आता है तो वो होते है अपनी ड्यूटियों पर तैनात पुलिस वाले। इसी लॉकडाउन के दौरान बिहार पुलिस (Bihar Police) की एक दरियादिली की तस्वीर राजधानी पटना (Patna) से सामने आई है। पटना के डाकबंगला (Dakbangla of Patna) चौराहे का मामला है। यहां लॉकडाउन में एक अंधा व्यक्ति (blind person) भी फंसा हुआ है, जो बेसहारा है। अब इस अंधे व्यक्ति के लिए ये ही पुलिस वाले मसीहा बने हुए हैं। पुलिस कर्मी ही उसकी हर बात का ख्याल रख रहे हैं। क्योंकि सड़कों पर लॉकडाउन के दौरान कोई भी आम नागरिक नजर भी नहीं आ रहा है।


वहीं मंगलवार को पटना के डाकबंगला चौराहे पर लॉकडाउन के दौरान एक पुलिसकर्मी एक अंधे व्यक्ति को सड़क पार कराते हुए दिखाई दिया। इस पर पुलिस कर्मी का कहना था कि वो बेसहारा हैं और इनको दिखाई भी नहीं देता है। जब से लॉकडाउन लगा है तभी से डाकबंगला चौराहे पर हम 5-6 पुलिस कर्मी ड्यूटी दे रहे हैं। हम 5-6 पुलिस कर्मी ही अपना थोड़ा-थोड़ा खाना बचाकर इनको देते हैं। जिससे इनका भी पेट भर जाता है।

Tags:    

Similar News