अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बिहार में मचा है बवाल, कई जिलों में छात्रों ने की आगजनी-पत्थरबाजी

सेना में भर्ती (Army recruitment) के लिए लाई गई 'अग्निपथ योजना' (Agneepath scheme) का विरोध तेज हो गया है। राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम युवा भी अपना विरोध जता रहे हैं। खासकर बिहार(Bihar) में बवाल बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार में आज सुबह अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए हैं।;

Update: 2022-06-16 05:15 GMT

सेना में भर्ती (Army recruitment) के लिए लाई गई 'अग्निपथ योजना' (Agneepath scheme) का विरोध तेज हो गया है। राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम युवा भी अपना विरोध जता रहे हैं। खासकर बिहार(Bihar) में बवाल बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार में आज सुबह अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए हैं। और कई जिलों में सेना की नई भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

जहानाबाद में छात्रों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की। इतना ही नहीं जहानाबाद में NH-83 और NH-110 को जाम कर छात्रों ने आगजनी की। रेलवे ट्रैक जाम होने से एक यात्री ट्रेन दो घंटे से पटरी पर खड़ी है। वही दूसरी उधर मुंगेर में सेना की बहाली में संशोधन के विरोध में युवक ने सफाईसराय चौक जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया। इससे एनएच और जमालपुर मुंगेर रोड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

वही सहरसा में सेना भर्ती परीक्षा रद्द करने और आयु सीमा घटाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन (railway station) पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। इसके गया जिले में आज छात्र धरना प्रदर्शन किया। वही बक्सर में सेना की बहाली में टीओडी हटाने के लिए बक्सर में युवाओं का जोरदार प्रदर्शन हुआ। शहर के किला मैदान से सैकड़ों युवकों का प्रदर्शन करते हुए वे बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां वे रेलवे ट्रैक जाम (railway track jam) कर जमकर विरोध कर रहे हैं।

बक्सर में युवक के जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ की पुलिस ने मौके पर ही मोर्चा संभाल लिया है। युवाओं का साफ आरोप है कि सेना की बहाली में सरकार का यह फैसला पूरी तरह गलत है, जिससे सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने वाले हम जैसे युवाओं का भविष्य अधर में दिख रहा है।

गौरतलब है कि अभी एक दिन पहले सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने मुजफ्फरपुर, बक्सर, पटना, भागलपुर समेत अन्य जिलों में भी प्रदर्शन किया था। इस दौरान आगजनी और तोड़फोड़ भी की गई। बक्सर स्टेशन (Buxar Station) से गुजरने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (Patliputra Express) पर प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव की भी खबरें हैं।

Tags:    

Similar News