IAS Pooja Singhal मामले में ED की टीम छापेमारी करने पहुंची पल्स अस्पताल, कम उम्र में बनी थी आइएएस
आइएएस (IAS) और झारखंड की खनन व उद्योग सचिव पूजा सिंघल (Mining and Industry Secretary Pooja Singhal) के ईडी की कार्रवाई शुक्रवार से जारी है।;
आइएएस (IAS) और झारखंड की खनन व उद्योग सचिव पूजा सिंघल (Mining and Industry Secretary Pooja Singhal) के ईडी की कार्रवाई शुक्रवार से जारी है। झारखंड के रांची, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, दिल्ली—एनसीआर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर आदि ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। शनिवार को ईडी की टीम पूजा सिंघल के पति के पल्स अस्पताल पहुंची है। यहां भी ईडी की टीम डॉक्यूमेंट्स खंगाल रही है।
बता दें कि, ईडी (ED) की टीम ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered accountant) के यहां से करीब 20 करोड़ की नगदी बरामद की थी। साथ ही 150 करोड़ से अधिक के निवेश के कागजात मिले है। अभिषेक झा आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja singhal) के दूसरे पति है। इससे पहले उनकी शादी झारखंड कैडर के आइएएस अधिकारी राहुल पुरवार से हुई थी। हालांकि, बाद में आपसी विवाद के चलते 12 साल बाद तलाक हो गया था।
पूजा सिंघल के ससुराल में कर रही है ईडी छापेमारी
ईडी (ED) की टीम ने अभिषेक झा के पिता कामेश्वर झा को भी हिरासत में लिया था। साथ ही उनके मधुबनी (Madhubani) स्थित पैतृक घर पर टीम पहुंची थी। इडी की जांच में सामने आया है कि कामेश्वर झा ने भी बेटे की पत्नी की काली कमाई से आलीशान मकान बनाए है। मधुबनी के अलावा मुजफ्फरपुर शहर में भी इनका आलीशान घर है। पूजा के पति अभिषेक के सीए के पास से 19 करोड़ 31 लाख रुपये बरामद किए हैं। पूजा महज 21 साल की उम्र में ही सबसे कम उम्र में आईएएस बनी थी।
दूसरे दिन भी ईडी ने छापेमारी जारी रखी है। शनिवार को ईडी की टीम छापेमारी के लिए पल्स अस्पताल पहुंची है। बता दें कि पल्स अस्पताल का संचालक आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा करते है। वहीं, पल्स अस्पताल से ईडी की कार्रवाई के दौरान मीडिया कर्मियों से झड़पों की खबर भी सामने आ रही है।