DTO के आवास पर रेड में लाखों रुपये, सोने-चांदी के बिस्किट बरामद, मौके पर नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई जा रही

बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर जिलों में छपरा डीटीओ के आवासों पर निगरानी विभाग की ओर से बड़ी छापेमारी कार्रवाई चल रही है। अभी तक की कार्रवाई में लाखों रुपये व बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के बिस्किट बरामद हुए है। मौके पर नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई जा रही है।;

Update: 2021-06-24 08:44 GMT

बिहार (Bihar) में मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) समेत कई जगहों पर निगरानी विभाग ने बड़ी छापेमारी कार्रवाई (Surveillance department raids) की है। जो फिलहाल जारी है। इसमें बड़े भ्रष्टचार का खुलासा होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर और छपरा (Chhapra) के जिला परिवहन पदाधिकारी के आवास पर निगरानी की यह छापेमारी कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छपरा डीटीओ रजनीश लाल के पटना (Patna) और मुजफ्फपुर आवास पर छापा मारा है। विजिलेंस की यह छापेमारी कार्रवाई गुरुवार की सुबह से ही जारी है। जानकारी के अनुसार अब तक की छापेमारी में निगरानी विभाग ने करीब 48 लाख रुपए नकद समेत बड़ी मात्रा में सोने चांदी के बिस्किट बरामद किए हैं।

निगरानी ब्यूरो की छापेमारी कार्रवाई अभी भी जारी

जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग की कार्रवाई संदिग्ध जगहों पर अभी भी जारी है। आपको बता दें रजनीश लाल मुजफ्फरपुर के साथ-साथ छपरा डीटीओ की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ऐसी बातें भी सामने आई हैं कि स्टेट बैंक से पैसे गिनने वाली मशीन को मंगाया गया है। वहीं डीटीओ के आवास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। जिसके लाइसेंस के संबंध में सूचना जुटाई जा रही है।

रजनीश लाल को 9 मार्च को मिला था छपरा डीटीओ का चार्ज

याद रहे परिवहन विभाग की ओर से 9 मार्च 2021 को मुजफ्फरपुर के डीटीओ रजनीश लाल को छपरा डीटीओ का चार्ज भी दिया था। तब से ही रजनीश छपरा जिले का भी काम भी देख रहे हैं। जानकारी सामने आई है कि परिवहन विभाग ने छपरा के आसपास के जिलों को छोड़ मुजफ्फरपुर के डीटीओ को चार्ज देने पर चरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हुई थी। परिवहन विभाग के 9 मार्च 2021 को अधिसूचना जारी कर जानकारी दी थी कि सिवान के जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह जो सारण के अतिरिक्त प्रभार में थे। उनका स्थानांतरण अपर समाहर्ता बांका के पद पर हो गया है। इस कारण सारण जिला परिवहन पदाधिकारी का पद रिक्त हो गया है। इस आलोक में रजनीश लाल डीटीओ मुजफ्फरपुर को अपने कार्यों की अतिरिक्त जिला परिवहन पदाधिकारी सारण के कार्यों का निष्पादन के लिए प्राधिकृत किया जाता है। 

Tags:    

Similar News