देवी लाल की जयंती में इस वजह से शामिल नहीं होंगे सीएम नीतीश, बिहार एनडीए ने ली राहत की सांस
हरियाणा के जींद में 25 सितम्बर को देवी लाल की जयंती मनाई जाएगी। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले कई दलों के नेता शामिल होने वाले हैं। वहीं बिहार की राजनीति में सीएम नीतीश कुमार के इसमें शामिल होने के कयास लागाए जा रहे थे। लेकिन जदयू ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार इसमें शामिल नहीं होंगे।;
बिहार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (Bihar National Democratic Alliance) के लिए राहत प्रदान कर देने वाली खबर सामने आई है। क्योंकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आगामी 25 सितंबर को हरियाणा के जींद में पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल (Former Deputy Prime Minister Devi Lal) की जयंती पर आयोजित समारोह में भाग नहीं लेंगे। यह सूचना जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) की ओर से दी गई है। ललन सिंह ने बताया है कि कहा कि 25 सितंबर को देवी लाल की जयंती में सीएम नीतीश कुमार को शामिल होने का न्योता मिला है। देवी लाल से नीतीश कुमार के काफी अच्छे रिश्ते रहे हैं। पर इस बार सीएम नीतीश कुमार कोरोना से निपटने की तैयारियों व प्रदेश में आ रही बाढ़ की वजह से समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे।
जदयू अध्यक्ष ललन सिह ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है। साथ ही इन दिनों बिहार बाढ़ से झूझ रहा है। इन कारणों से नीतीश कुमार बिहार से बाहर नहीं जा सकेंगे। ललन सिंह ने बताया कि नीतीश कुमार की ओर से देवी लाल के बेटे ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) को यह सूचना दे दी गई है। वहीं ललन सिंह ने बताया कि जदयू की ओर से इस समारोह में केसी त्यागी (JDU leader KC tyagi) शिरकत करेंगे। आपको बता दें कि हरियाणा के जींद में 25 सितंबर को देवी लाल की जयंती मनाई जाएगी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का विरोध करने वाले कई दलों के नेता भी शामिल भी होंगे। बिहार की राजनीतिक गलियारों में इसमें नीतीश कुमार के शामिल होने के कयास भी लगाए जा रहे थे।
वैसे देश की सियासत में एक बार फिर तीसरे मोर्चे की संभावनाओं पर चर्चा होने शुरू हो गई है। जातीय जनगणना और किसान आंदोलन समेत अन्य मुद्दों को लेकर गैर कांग्रेसी विपक्षी पार्टियां एक स्टेज पर आने के प्रयास में जुटे हैं। इसी कड़ी में देवी लाल की जयंती पर आयोजित इस समारोह को इसी तीसरे मोर्चे के उभरती रूपरेखा के तौर पर देखा जा रहा था। 25 सितंबर को जिंद में होने वाले इस बड़े समारोह में केंद्र की पीएम मोदी सरकार की धुर विरोधी माने जाने वाली ममता बनर्जी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, शरद पवार व पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा जैसे चेहरे साथ नजर आने वाले हैं।
सबसे विशेष बात ये है कि इस समारोह में शामिल होने का न्योता एनडीए का भाग रही बीजेपी की सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी जदयू के नेता एवं बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मिला था। इस समारोह का नेतृत्व हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला कर रहे हैं। आपको बता दें नीतीश कुमार हालिया दिनों में औम प्रकाश चौटाला से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान दोनों नेताओं ने अपने आपसी रिश्तों का भी जिक्र किया था। वैसे तीसरे मोर्चे की उभरती संभावना के तहत सीएम नीतीश का इस मोदी विरोधी स्टेज में नहीं जाना एनडीए को राहत प्रदान कर देने वाला माना जा रहा है। वहीं राजनीति जानकार मानते हैं कि इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सिर्फ जाने भर से माहौल चेंज हो जाएगा।