बिहार में अब सिर्फ 8700 कोरोना मरीज, क्या समाप्त होगा लॉकडाउन, सीएम नीतीश कुमार आज लेंगे निर्णय
बिहार में महीने भर से जारी लॉकडाउन अब खत्म होगा या इसे पांचवीं बार बढ़ाने का निर्णय होगा। इसको लेकर आज ही निर्णय हो सकता है। सीएम नीतीश आज इस बारे में दिशा निर्देश देते हुए बता सकते हैं कि बिहार में किन-किन गतिविधियों में छूट दी जा रही है व कौन सी पाबंदियां अभी जारी रहेंगी।;
देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के प्रसार में गिरावट दर्ज होने के बाद कई राज्यों में आज से अनलॉक (unlocked) की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। बिहार में भी कोरोना महामारी के संक्रमण (corona pandemic infection) में भारी गिरावट आई है। कई जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients) की संख्या ना के बराबर है। इस स्थितियों ये संभावना है कि बिहार (Bihar) में एक महीने से जारी लॉकडाउन (lockdown) को अब खत्म किया जा सकता है। वैसे बिहार में लॉकडाउन (lockdown in bihar) के मसले पर फैसला आपदा प्रबंधन समूह (disaster management group) को करना है। बिहार में लॉकडाउन जारी रखना है या इसको समाप्त (lockdown ends in bihar) कराना है। इसको लेकर अहम बैठक बुलाई गई है। जिसमें तय होगा कि बिहार में कुछ छूट के साथ लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या अनलॉक की तैयारी शुरू कर दी जाए।
वैसे माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इस बैठक के पहले आज से कल तक कभी भी बिहार में छूटों के साथ लॉकडाउन की घोषणा (announcement of extension of lockdown) कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में सभी जिलों के जिलाधिकरियों से लॉकडाउन को लेकर फीडबैक लिया है। जिसमें डीएम ने फिलहाल छूट के साथ धीरे-धीरे रियायतें देने का सुझाव दिया है। अगला लॉकडाउन कब तक प्रभावी रहेगा। इस पर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के पहले आज से कल तक सीमए नीतीश कुमार कभी भी ऐलान कर सकते हैं।
शिक्षण और धार्मिक संस्था अभी रहेंगे बंद
उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश में अभी शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय नहीं लिया जाएगा। राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजनों और खेलकूद की गतिविधियों पर रोक जारी रहेगा। वहीं बिहार में दुकानों के खुलने के समय में बढ़ोतरी की जा सकती है। राज्य में अभी केवल दो बजे तक ही दुकानों को खोलने की इजाजत है। जिसको बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा शादी समारोहों में आने वाले लोगों की संख्या में थोड़ी छूट मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में केवल 20 लोगों को ही शादी सहारोह में शामिल कराने की इजाजत है।