लालू यादव ने कोरोना वैक्सीन की ली पहली डोज, बोले- तेजस्वी यादव उनसे भी निकल चुके हैं आगे

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज दिल्ली में कोरोना टीका ले लिया। वहीं तेजस्वी यादव की काबिलियत को लेकर पत्रकारों के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि वह मुझसे भी आगे निकल गया है।;

Update: 2021-07-29 10:29 GMT

बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) ने गुरुवार को दिल्ली में कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज (first dose of corona vaccine) ले ली। लालू यादव ने कोविशिल्ड की पहली डोज संसद भवन में ली। कोरोना वैक्सीन लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते वक्त लालू प्रसाद यादव ने अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की जमकर सराहना की। लालू ने यह तक कह डाला कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनसे भी आगे निकल गए हैं।

लालू प्रसाद यादव ने नई दिल्ली (New Delhi) में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) सियासत में उनसे भी आगे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोई बनाने से भी नहीं बन पाता और कोई खुद ही बन जाता है। लालू यादव ने कहा कि जब वो जेल में बंद थे। उस वक्त पूरे देश ने देखा कि बिहार विधानसभा के चुनाव में राज्य की जनता ने तेजस्वी यादव का साथ कैसे निभाया। राजद प्रमुख लालू यादव ने बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में पूर्व में विधायकों के साथ हुई मारपीट के मामले पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। वहीं लालू यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव द्वारा जो कुछ भी कहा गया है वो सही है।

इस दौरान लालू यादव जातीय जनगणना कराने की मांग के समर्थन में नजर आए। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसको लेकर उन्होंने भी लगातार संघर्ष किया है। वहीं लालू प्रसाद यादव ने पटना लौटने के सवाल पर कहा कि स्वास्थ्य में पहले से ज्यादा फायदा हुआ है। हो सकता है कि एक से दो महीनों में छुट्टी मिल जाए। वहीं लालू यादव पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से हुई वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की मुलाकात पर कहा कि लोग अक्सर ममता बनर्जी से मिलने के लिए आते रहते हैं।

वहीं लालू यादव ने एनसीपी चीफ शरद पवार, राम गोपाल यादव और कांग्रेसी सांसद अखिलेश से हुई मुलाकात पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की है। आपको बता दें बेटी मीसा भारती के आवास पर लालू यादव से एनसीपी चीफ शरद पवार, सपा नेता राम गोपाल यादव और कांग्रेसी सांसद अखिलेश सिंह ने बुधवार को मुलाकात की थी। इस पर लालू यादव ने ट्वीट में लिखा कि पवार साहब, लंबे अर्से बाद आपसे मिलकर ख़ुशी हुआ। आपके सुखद, स्वस्थ और सक्रिय जीवन की कामना करता हूं।

Tags:    

Similar News