बिहार विधानसभा परिसर में भिड़े RJD-JDU विधायक, शराब की बोतलें मिलने पर तेजस्वी ने मांगा इस्तीफा
मंगलवार को बिहार विधानसभा सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही। शराब की बोतलें मिलने की खबर के बाद से ही विपक्ष सरकार पर आक्रमक हो रहा है।;
बिहार (Bihar) में शराबबंदी (liquor ban) को लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) काफी दिनों से सख्त आदेश जारी कर रही है। शराबबंदी के बावजूद बिहार विधानसभा परिसर से शराब की बोतलें मिलने के बाद सीएम से विपक्ष इस्तीफा मांग रहा है। इस मामले के सामने आते ही विधानसभा की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। साथ ही सदन में नेता प्रतिपक्ष ने इस मुद्दे को उठाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही। शराब की बोतलें मिलने की खबर के बाद से ही विपक्ष सरकार पर आक्रमक हो रहा है। इस दौरान परिसर में राजद विधायक भाई वीरेंद्र और भाजपा विधायक संजय सरावगी के बीच गाली गलौच भी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों आपस में भीड़ गए और सदन की मर्यादा हो ही भूल गए। दोनों ने एक दूसरी को भद्दी भद्दी गालियां दीं।
जबकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई? मुख्यमंत्री को खुद मुआयना करना चाहिए। शराब माफिया के साथ सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर हमने देखी हैं। नीतीश कुमार के मंत्रियों को अपराध करने की छूट है। सीएम को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उनके इस्तीफे की भी मांग कर दी।
आगे कहा कि सीएम के चेंबर से मात्र चंद कदम की दूरी पर विभिन्न ब्रांड की शराब ही शराब उपलब्ध। कड़ी सुरक्षा के बीच चालू सत्र में ही विधानसभा में शराब की बोतलें मिल रही है। शेष बिहार की आप बस कल्पना कीजिए! यह बहुत ही शर्मनाक है।
विधानसभा में माले विधायक ने बिहार कर्मचारी आयोग द्वारा बहाली नहीं करने का मुद्दा भी उठाया। बीएसएसएसी इंटर स्तरीय बहाली को 2014 से लटका रखा है। सारी प्रक्रिया पूरे होने के बाद भी काउंसलिंग नहीं हो रही है। ऐसे में अभ्यर्थी डिप्रेशन से गुजर रहे हैं।