लालू के भाई का अंतिम संस्कार हुआ, चाचा की अर्थी को तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने दुखी मन से दिया कंधा

बिहार के पूर्व सीएम एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई का गुरुवार की शाम को निधन हो गया। लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया। उनके अंतिम संस्कार में लालू के दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्‍वी यादव शामिल हुए।;

Update: 2021-03-26 11:36 GMT

बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Rashtriya Janata Dal chief Lalu Prasad Yadav) के बड़े भाई महावीर राय (Elder brother Mahavir Rai) का गुरुवार की शाम निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार थे। उनकी मौत की वजह पूरा लालू यादव परिवार शोकाकुल है। लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई महावीर राय का अंतिम संस्कार शुक्रवार को कर दिया गया। उनके अंतिम संस्कार में लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेजस्‍वी यादव (Tejaswi Yadav) और तेजप्रताप यादव (Tejapratap Yadav) भी शामिल हुए। तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके जानकारी साझा की है। साथ ही लिखा कि चाचा की अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवार को सदैव आपकी कमी खलेगी। आपको मोक्ष की प्राप्ति हो, ईश्वर से यही प्रार्थना है। ॐ शांति। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चाचा के अंतिम संस्कार के पहले अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव के साथ उनकी अर्थी को कंधा भी दिया।

जनकारी के अनुसार तेजस्वी यादव के चाचा जी महावीर राय पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी गुरुवार शाम को पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS of Patna) में मौत हो गई थी। महावीर राय के निधन की खबर मिलते ही राबड़ी आवास (Rabri Awas) पर सन्नाटा छा गया है। वो बीते काफी दिनों से किसी लंबी बीमारी से ग्रस्त चल रहे थे। तेजस्वी यादव गुरुवार को अपने चाचा के निधन की सूचना मिलने के बाद परिवार के सदस्यों के साथ आईजीआईएमएस हॉस्पिटल पहुंचे थे। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े भाई महावीर राय पिछले कई वर्षों से बीमार थे।

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही महावीर राय को पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था। पिछले कुछ दिनों से उनके आंत से ब्लीडिंग हो रही थी। याद रहे कुछ महीने पहले ही चारा घोटाले के मामले में लालू प्रसाद यादव को सजा का ऐलान होने के अगले ही दिन उनकी बड़ी बहन की भी मौत हो गई थी। 

Tags:    

Similar News