अब्‍दुल बारी सिद्दीकी ने तेजस्वी यादव को बता डाला कमतर, देखें वीडियो

राजद नेता अब्‍दुल बारी सिद्दीकी ने एक बयान देकर महागठबंधन से सीएम उम्मीदवार रहे तेजस्वी यादव के कद को कमतर बता दिया है। सिद्दीकी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में राजद प्रमुख लालू यादव की कमी खली।;

Update: 2020-12-21 14:53 GMT

बिहार में राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्‍वी यादव को लेकर बड़ी बात बोली है। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने हालिया बिहार विधानसभा के चुनावों मिली महागठबंधन की हार को लेकर तेजस्‍वी यादव को आईना दिखाया है। आपको बता दें, बिहार में महागठबंधन ने विधानसभा का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा था। तेजस्वी यादव ही महागठबंधन की ओर से सीएम उम्मीदवार थे।

अब्दुल बारी सिद्दीकी के इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पत्रकार अब्दुल बारी सिद्दीकी से पूछ रहे हैं कि क्या बिहार विधानसभा के चुनावों में पार्टी प्रमुख लालू यादव की कमी खली। सिद्दीकी ने कहा कि लालू यादव राष्ट्रीय नेता हैं और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है। वहीं अब्दुल बारी सिद्दीकी से पत्रकारों ने पार्टी नेता तेजस्वी यादव की काबिलयत को लेकर भी सवाल पूछे। जिस पर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जवाब दिया कि तेजस्वी यादव उनके नेता हैं। जिनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा। लेकिन लालू यादव राष्ट्रीय नेता हैं। जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता है।

सिद्दीकी ने इशारों-इशारों में राजद नेता तेजस्वी यादव की नीतियों पर भी सवाल खड़े किये हैं। सिद्दीकी का कहना है कि आज राजद पार्टी में लालू यादव की नीतियों को आगे बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव की जगह कोई भी दूसरा व्यक्ति नहीं हो सकता है। किसी की भी तुलना लालू यादव से नहीं की जा सकती है। सिद्दीकी ने यह भी कहा वैसे तो तेजस्वी यादव ने बहुत कम समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि अब अवश्यता है कि इसे कायम रखा जाए।

Tags:    

Similar News