लालू यादव के दोनों बेटों ने लगवाया कोरोना का विदेशी टीका, मामले पर जदयू ने कसा तंज
बिहार में कोरोना वैक्सीन पर जारी सियासत के बीच लालू प्रसाद प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने वैक्सीन की पहली डोज ले ही ली। लेकिन इन दोनों भाइयों ने भारत में बनी वैक्सीन नहीं ली है। जिसपर जदयू ने इन दोनों भाइयों पर निशाना साधा है।;
आखिरकार वो दिन आ ही गया कि जब बिहार की सियासत (Bihar politics) के 2 चर्चित चेहरे राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कोरोना का टीका (corona vaccine) लगवा लिया है। वैसे लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के दोनों बेटों ने भारत में बनी कोरोना वैक्सीन को तवज्जो नहीं दी है। जानकारी के अनुसार इन दोनों भाइयों ने पटना (Patna) स्थित मेदांता अस्पताल में स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगवाई है। यह वैक्सीन रूस (Vaccine Russia) की बनी हुई है। जिसको भारत सरकार की ओर से देश में आपात इस्तेमाल की इजाजत दे रखी है।
बिहार के सियासी गलियारों में बीते काफी दिनों से इस बात की चर्चा थी कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव कोरोना वैक्सीन क्यों नहीं लगवा रहे हैं। भाजपा व जदयू लगातार इसको लेकर सवाल उठाते हुए पूछते थे कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि दोनों भाई कोरोना टीका लेने से भयभीत होते हैं? या फिर कोई दूसरी बात है, जो वह जनता के सामने लाना नहीं चाहते हैं। ऐसे कई अटकलों को हवा मिलती देख दोनों भाइयों ने इसका जवाब सीधे कोरोना टीका लगवाकर दिया। वैसे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप ने यहां भी मामले को सियासी रंग देने का प्रयास किया है। क्योंकि इन्होंने भारत में निर्मित हुई वैक्सीन छोड़कर रूसी कोरोना वैक्सीन लगवाई। जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में स्पूतनिक-वी वैक्सीन केवल और केवल पटना स्थित मेदांता अस्पताल में ही लगाई जाती है। बुधवार की दोपहर में अटकलों को विराम लगाते हुए दोनों भाई टीकाकरण के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचे और स्पूतनिक-वी की डोज ली।
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की ओर से भी प्रदेश के सभी विधायकों व जनप्रतिनिधियों से अपील की थी कि वे सभी जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगवा लें। इससे समाज में अच्छा संदेश जाएगा व जनता को भी टीका लेने की प्रेरणा मिलेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र तक सभी विधायकों को टीका लगाना (कम से कम एक डोज) अनिवार्य है। इसके बाद से लगातार तेजस्वी व तेजप्रताप यादव को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। अब टीका लेने के साथ ही सभी सवाल थम गए हैं।
जदयू ने कसा तंज
राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा टीका लिए जाने पर जदयू (JDU) नेता नीरज कुमार ने बुधवार को उन पर निशाना साधा। जदयू नेता ने कहा कि टीकाकरण को काल्पनिक बताने वाले तेजस्वी यादव ने भी टीका ले लिया है। स्वदेशी कोरोना टीका भी उपलब्ध है। लेकिन उन्होंने विदेशी टीका लिया यह आपकी मर्जी। तेजस्वी यादव सियासी टीकारण में व्यस्त थे। देरी से ही सही पर अपने विदेशी टीका लिया। यह आपकी फितरत है।