सप्ताहभर से RJD ऑफिस नहीं पहुंचे जगदानंद तो तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने आकर दी ये सफाई

बिहार राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पूर्व में तेज प्रताप यादव ने हिटलर करार दे दिया था। वहीं अब वह उसी बात से नाराज बताए जा रहे हैं। जगदानंद सिंह सप्ताहभर से बिहार की राजधानी पटना स्थित राजद कार्यालय में भी नहीं पहुंचे हैं। वहीं अब तेजस्वी यादव ने इन सभी बातों को खारिज किया है।;

Update: 2021-08-17 10:02 GMT

बिहार (Bihar) में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद (Lalu Prasad Yadav's party RJD) में घमासान चल रहा है। इस बात को इससे भी बल मिलता है। क्योंकि बिहार राजद (RJD) प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) बीते सप्ताह भर से पटना (Patna) स्थित पार्टी दफ्तार नहीं पहुंचे हैं। तेज प्रताप यादव (तेज प्रताप यादव) की पूर्व टिप्पणी से जगदानंद सिंह के नाराज होने के कयास लगाए जा रहे हैं। जिसमें तेज प्रताप यादव ने उन्हें हिटलर तक करार दे दिया था। साथ ही जगदा बाबू इतने गुस्से में हैं कि वो 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पार्टी ऑफिस भी नहीं पहुंचे। जगदानंद सिंह के हालिया व्यवहार की वजह से राजद में अंदर ही अंदर कई तरह के सवाल उत्पन्न होने लगे हैं। इन सभी अटकलबाजियों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने जगदानंद के नाराज होने की खबरों को बेबुनियाद करार दिया है।

राजधानी पटना (Patna) में राजद नेता तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते वक्त जगदानंद सिंह के गुस्से में होने की खबरों पर सफाई दी। तेजस्वी यादव का कहना है कि जगदानंद सिंह कतई नाराज नहीं हैं। वहीं तेजस्वी ने कहा कि यदि वह नाराज होते तो अपनी नाराजगी लोगों के बीच व्यक्त करते। जगदानंद सिंह ने मीडिया कर्मियों के समक्ष किसी तरह की नाराजगी जाहिर नहीं की है। तेजस्वी यादव ने इन सभी बातों को केवल मीडिया की अटकलबाजी करार दिया। वहीं तेजस्वी ने कहा कि राजद ऑफिस में नहीं पहुंचने के पीछे जगदानंद की कोई निजी वजह भी हो सकती है।

जातीय जनगणना पर राजद नेता ने कही ये बात

जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा गया है। लेकिन अभी तक पीएम मोदी की ओर से सीएम नीतीश कुमार को बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया है। वहीं अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले पर सवाल खड़ा कर दिया है। राजद नेता ने कहा कि जदयू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी है। इन स्थितियों में भी सीएम नीतीश कुमार द्वारा लिखे गए पत्र के बावजूद यादि पीएम मोदी की ओर से कोई बुलावा नहीं आता है तो यह बिहार के मुख्यमंत्री का अपमान है। राजद नेता ने बताया कि पूरे सदन की ओर से सीएम नीतीश द्वारा केंद्र को चिट्ठी लिखी गई है।

वहीं तेजस्वी ने कहा कि जातीय जनगणना वर्तमान में सबसे अधिक जरूरी मुद्दा है। दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना और आरक्षण को लेकर आरसीपी सिंह द्वारा दिए गए बयान को कोई तरजीह नहीं दी। आपको बता दें आरसीपी सिंह ने कहा था कि वर्तमान में आरक्षण कोई मुद्दा नही हैं। इस पर तेजस्वी यादव का कहना है कि इस पर सीएम नीतीश कुमार पत्र लिख रहे हैं व ये पत्र सभी पार्टियों की ओर से है। फिर अन्य इस पर कुछ भी बोले। उसका कोई मायना नहीं है। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को वैशाली जिले में बाढ़ पीड़ितों के बीच गए हैं।

Tags:    

Similar News