तेजस्वी यादव बोले- जवान व किसान को झुकने नहीं देंगे, युवा राजद ने भारत बंद को लेकर यह योजना बनाई
Farmer Protests: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर किसान के बेटे जवान व किसान स्वयं झुक गए तो देश झुक जाएगा। इसलिये हम हर स्थिति में किसानों का सहयोग करेंगे। वहीं युवा राजद कल भारत बंद के दौरान कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्ण तरीके से सड़कों पर उतरने की नसीहत दे रहा है।;
Farmer Protests: नये कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को किसानों की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया है। तेजस्वी यादव ने राजद की ओर से किसानों के भारत बंद को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की गई है। नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट कर एक बार फिर से नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ निशाना साधा गया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि किसानों के बच्चे ही सीमा पर देश की रक्षा करते है। दूसरी ओर किसानों के अन्न से ही देश का पेट भरता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि किसान के बेटे जवान व किसान स्वयं झुक गए तो देश झुक जाएगा। हम हर संघर्ष में दृढ़ता के साथ अन्नदाताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोलते हुये कहा कि धनदाताओं के पिछलग्गूओं बिना अन्न क्या धन खाओगे?
राजद नेता अरुण यादव ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि कल भारत बंद के दौरान युवा राजद कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा युवा राजद कार्यकर्ताओं को ऐसा निर्देश दिया गया है। युवा राजद कार्यकर्ता प्रदेश से लेकर गांव तक शांतिपूर्ण तरीके से सड़कों पर उतरेंगे। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा है कि एडीए सरकार को अविलंब किसान विरोधी तीनों काला कानून को वापस लेना चाहिए।
युवा राजद बांका जिलाध्यक्ष विशाल यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के बुलावे पर वो कल भारत बंद के दौरान बांका में मोर्चा संभालेंगे। उन्होंने कहा कि वे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर व किसानों के समर्थन में बांका युवा राजद मैदान में है। वहीं उन्होंने नये कृषी कानून को रद्द करो, काला कानून वापस लो की मांग उठाई। वहीं उन्होंने युवा राजद के साथियों से आग्रह किया है कि कल सुबह 9:00 बजे गांधी चौक, बांका पहुंचे।